झारखंड

jharkhand

युवक पर बाप-बेटे ने चाकू से किया हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

By

Published : Apr 18, 2021, 3:34 PM IST

गुमला में बाप-बेटे ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth attacked with knife in Gumla
अस्पताल में भर्ती घायल

गुमला:जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिलाफरी में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 2 की मौत, कई घायल

अस्पताल में भर्ती घायल

मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के सिलाफरी में शनिवार रात मोहन साहू से उसी गांव के सातो साहू और उसके बेटे राहुल साहू ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इस बात को लेकर टोकने पर उसके साथ मारपीट की गई और चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से आरोपी बाप-बेटा फरार हैं. घायल के पिता ने बताया कि सातो साहू के साथ कुछ वर्ष पहले जमीन विवाद चल रहा था, लेकिन फिलहाल कोई झगड़ा नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details