झारखंड

jharkhand

गुमला पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 2 IED बम को किया निष्क्रिय

By

Published : Mar 10, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 9:50 PM IST

गुमला पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान लगातार जंगलों में आईडी बम मिल रहे हैं. इससे पहले दो आईडी बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 1 जवान और एक ग्रामीण घायल हो गए थे. बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो आईडी बम बरामद किया.

Two IED bombs found in Gumla
गुमला में 2 IED बम निष्क्रिय

गुमला: जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के जांगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक आईडी बम बरामद किया है, जबकि कुरुमगढ़ थाना से कुछ दूरी पर रांची से पहुंची झारखंड जगुआर बम निरोधक दस्ता ने एक आईडी बम को निष्क्रिय किया है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने एक आईडी बम बरामद किया था, जिसे बम निरोधक दस्ता ने कुरुमगढ़ थाना से कुछ दूरी पर नष्ट कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सीरीज लैंडमाइंस बरामद, नक्सलियों ने जमीन के अंदर लगाए गए थे 7 बम

ग्रामीणों में भय का माहौल

इस क्षेत्र में लगातार पुलिस और सीआरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में कई स्थानों पर आईडी बम लगा रखा था, जिसमें 2 सप्ताह पहले पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में एक जवान आईडी बम पर पैर पड़ने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के ही एक ग्रामीण भी आईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस तरह की क्षेत्र में हो रही लगातार घटना से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल है.

पतझड़ का मौसम होने की वजह से पेड़ के पत्ते झड़कर जमीन पर गिरे हुए हैं, जिससे जमीन में लगी आईडी बम का भी पता नहीं चल पाता है. आए दिन ग्रामीण क्षेत्र से लोग लकड़ी जलावन के लिए लाने के लिए जंगलों में भी दूर-दूर तक जाते हैं, जिससे इस तरह की घटना घट जाती हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details