झारखंड

jharkhand

गुमला: संजय बिहारी अंबष्ठ ने संभाला DDC का पद , कहा- मजदूरों को रोजगार पहली प्राथमिकता

By

Published : Jul 24, 2020, 7:49 PM IST

गुमला के 38वें उप विकास आयुक्त के रूप में संजय बिहारी अंबष्ठ ने प्रभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से जोड़कर जिला के प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता होगी.

Sanjay Bihari Ambasht takes over as Gumla DDC, new DDC of gumla Sanjay Bihari Ambasht , Ambasht takes over as Gumla DDC, संजय बिहारी अंबष्ठ ने संभाला गुमला डीडीसी का पद, गुमला के नए डीडीसी संजय बिहारी अंबष्ठ, गुमला में नए उप विकास आयुक्त बने अंबष्ठ
पदभार ग्रहण करते संजय बिहारी अंबष्ठ

गुमला: जिला के 38वें उप विकास आयुक्त के रूप में संजय बिहारी अंबष्ठ ने प्रभार ग्रहण किया. शुक्रवार को विकास भवन स्थित उप विकास आयुक्त गुमला के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी और संजय बिहारी अंबष्ठ ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए प्रभार सौंपने और ग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी की.

'श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता'

पदभार ग्रहण के बाद उप विकास आयुक्त गुमला संजय बिहारी अंबष्ठ ने कहा कि मनरेगा योजना से जोड़कर जिला के प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत बन रहे लंबित शौचालय निर्माण कार्य सहित अन्य संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने के लिए कार्य किए जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच सरकार पर लॉकडाउन का दबाव, विकल्पों पर हो रहा मंथन

'जिलावासियों से भरपूर प्यार और सहयोग मिला'
इस मौके पर निवर्तमान उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी ने कार्यालय कर्मियों से नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त का भरपूर सहयोग करते हुए जिला में विकास के क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभाने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि गुमला जिला में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान पदाधिकारियों/कर्मियों और जिलावासियों से भरपूर प्यार और सहयोग मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details