झारखंड

jharkhand

गुमला में पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ लूटपाट, 6-7 की संख्या में आए मजदूरों ने वारदात को दिया अंजाम

By

Published : May 8, 2022, 11:44 AM IST

गुमला में पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ लूटपाट की घटना हुई है. 14 मजूदरों के साथ 7 की संख्या में आए अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

गुमला: जिले के भरनो थाना क्षेत्र के महूगांव में हथियार बंद अपराधियों ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ लूटपाट की है. से 6-7 हथियार बंद नकाब पोश अपराधियों के द्वारा 14 मजदूरों का मोबाइल लूट लिया गया है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जहां पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं निर्माण साइट पर लगे मजदूरों में दहशत है.

ये भी पढ़ें:- ऑटो स्टैंड से रंगदारी वसूल रहे थे डब्लू सिंह गिरोह के चार सदस्य, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

कैसे हुई लूटपाट की घटना: खबर के अनुसार ग्रामीण विकाश विभाग झारखंड सरकार के द्वारा 3 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. बीती रात निर्माण स्थल पर ही 14 की संख्या में मजदूर काम निपटाने के बाद सो रहे थे. तभी 6-7 की संख्या में आए अपराधियों ने मजदूरों का मोबाइल लूट लिया और काम बंद कराने की धमकी दी. मजदूरों ने बताया कि चार लोगों के पास पिस्टल और बंदूक था और सभी वर्दी पहने हुए थे.

जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें भरनो प्रखंड के महूगांव गांव मे एक महीने से पारस नदी पर आरएम कॉन्ट्रक्शन राधा मोहन साहू द्वारा पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसकी खबर स्थानीय पुलिस को नहीं है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी और एएसआई सुनील सिंह सदल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. निर्माण कार्य के मुंशी मुस्ताक अंसारी ने बताया कि इस पुल निर्माण कार्य मे प्रति दिन 100 मजदूर काम करते है,जिसमे ज्यादातर मजदूर स्थानीय है तथा लगभग दो दर्जन मजदूर सिमडेगा और बोकारो से यहां आकर काम कर रहे है, सिमडेगा और बोकारो के मजदूर निर्माण साइड में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details