झारखंड

jharkhand

Road Accident in Gumla: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो छात्र की मौत

By

Published : Dec 2, 2022, 6:10 PM IST

गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा पंप के समीप सड़क दुर्घटना में दो स्कूली छात्र की मौत हो गई (Road Accident in Gumla) है. दोनों मोटरसाइकिल सवार छात्र पुल के नीचे 10 फीट गड्ढे में जा गिरे.

Road Accident in Gumla
Road Accident in Gumla

गुमलाः जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा पंप के समीप सड़क हादसे में शुक्रवार को दो स्कूली छात्र की मौत हो गई (Road Accident in Gumla) है. बताया जाता है कि तीखे मोड़ पर नियंत्रण खोने से मोटरसाइकिल सहित दोनों पुल के नीचे 10 फीट गड्ढे में जा गिरे. इसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे ने सदर अस्पताल गुमला में दम तोड़ (Two Student Died In Road Accident) दिया.

ये भी पढे़ं-गुमला में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

आधार कार्ड से हुई शवों की पहचानःमृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के सिविल गांव निवासी ईशिया तिर्की (20) पिता प्रकाश तिर्की के रूप में हुई है. वहीं दूसरे की पहचान शंकर चिक बड़ाइक के रूप में हुई है.

एक टंगरा और दूसरा लूथेरन स्कूल का छात्र थाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फटी निवासी मृतक शंकर चिक बड़ाइक गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के टंगरा स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. वहीं ईशिया तिर्की लूथरन स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. बताया जाता है कि ईशिया के पिता झारखंड पुलिस में हवलदार हैं. दोनों फुलवार टोली से स्कूल के लिए निकले थे. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो (Two Student Died In Road Accident)गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

दोनों छात्र गुमला से चैनपुर की ओर जा रहे थेः हालांकि पुलिस आधार कार्ड से मिले पता का सत्यापन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र मोटरसाइकिल (नंबर जेएच 07जे 3900) पर सवार होकर गुमला से चैनपुर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम मेंं बाइक की गति तेज होने के कारण मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

सुबह 10 बजे के आसपास हुई घटनाः बताया जाता है कि घटना सुबह लगभग 10 बजे की है, लेकिन पुल के नीचे लोगों को नजर देर से पड़ी. इसके बाद मामले की सूचना रायडीह थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंची और दोनों उठाकर गुमला ले गई.

लोगों में जागरुकता अभियान का असर नहींः गुमला में सड़क दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रफ्तार के कहर का लोग शिकार हो रहे हैं. खासकर युवा इसकी चपेट में अधिक आ रहे हैं. हालांकि परिवहन विभाग इस पर अंकुश लगाने के लिए जागरुकता अभियान चलाता है, बावजूद इसका कोई विशेष असर नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details