झारखंड

jharkhand

गुमला में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान, मतदाताओं की लगी लंबी कतार

By

Published : May 14, 2022, 9:02 AM IST

Updated : May 14, 2022, 1:42 PM IST

गुमला में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कतार में खड़ी है, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Panchayat elections started in Gumla
गुमला में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू

गुमलाः जिले के रायडीह, सिसई और भरनो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी संख्या में भीड़ जुटी है. इस भीड़ में महिला, पुरुष और वृद्ध शामिल हैं और कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःपलामू में पंचायत चुनाव: गांव की सरकार के लिए जिले में उत्साह, काफी संख्या में महिलाएं पहुंची मतदान केंद्र

रायडीह प्रखंड के सीलम गांव के बूथ संख्या 82, जहां सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू शुरू हो गई है. हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर 10 से 15 मिनट की देरी से मदतान प्रक्रिया शुरू की गई. मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ काफी उत्साहित है. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सीआरपीएफ, जगुआर,जैप, होमगार्ड आदि जवानों की तैनाती की गई हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सके.

गुमला में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू

रायडीह प्रखंड के 13 पंचायतों में 145, सिसई प्रखंड के 18 पंचायतों में 233 और भरनो प्रखंड के 12 पंचायतों में 171 बूथों पर मतदान हो रहे हैं. इसमें 432 वार्ड सदस्य, 108 पंचायत समिति सदस्य, मुखिया पद के 243 और 18 जिला परिषद सदस्य चुनाव मैदान में हैं.

Last Updated : May 14, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details