झारखंड

jharkhand

गुमला: बिना मास्क घूमने वालों पर कसा शिकंजा, SP ने अभियान के दौरान वसूला जुर्माना

By

Published : Aug 13, 2020, 5:54 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार गुमला पुलिस ने गैर जिम्मेदार लोगों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है. जिले के अलग-अलग जगहों पर जिला पुलिस ने गुरुवार को बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस ने बिना मास्क के कई लोगों से 200 रुपए प्रति व्यक्ति चालान काटकर जुर्माना वसूला.

police take action against those who not wearning masks in gumla
police take action against those who not wearning masks in gumla

गुमला: वैश्विक माहमारी कोरोना को लेकर जिले के एसपी हरदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में गुरुवार को जिला मुख्यालय में घूम-घूमकर बगैर मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. अचानक पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से लोग अचंभित हो गए. इस दौरान कई लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार गुमला पुलिस ने गैर जिम्मेदार लोगों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है. जिले के अलग-अलग जगहों पर जिला पुलिस ने गुरुवार को बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस ने कई लोगों से 200 रुपए प्रति व्यक्ति चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. इस दौरान जो लोग मास्क नहीं पहने थे वे बचकर भागने का प्रयास भी कर रहे थे, मगर पुलिस इतनी मुस्तैद थी कि कोई भी बचकर भाग नहीं सका. पुलिस ने जितने भी लोगों को पकड़ा सभी से सरकार की ओर से निर्धारित दो सौ रुपए जुर्माना देना पड़ा. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक जैसे लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया.

पुलिस की ओर से जब यह कार्रवाई की जा रही थी, उस समय जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर सबसे पहले शहर के टावर चौक में करीब आधे घंटे तक जांच अभियान चलाया और बगैर मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. इसके बाद यह टीम सिसई रोड स्थित भठ्ठी तालाब के पास पहुंची, जहां अभियान पर कई लोगों से जुर्माने की राशि वसूल की गई. पुलिस का यह अभियान यही समाप्त नहीं हुआ. इसके बाद यह टीम घाटो बगीचा, पालकोट रोड, डीएसपी रोड, जसपुर रोड होते हुए पटेल चौक पहुंची. जहां बगैर मास्क पहने हुए लोगों से जुर्माने की राशि वसूली की गई.

इसे भी पढ़ें- रांचीः मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन, 200 जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा

इसको लेकर जिले के एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को बचाना अति आवश्यक है. इसी को लेकर यह अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान यह देखा गया कि बहुत सारे लोग बगैर मास्क पहने ही बाजार में घूम रहे हैं. जिनसे सरकार की ओर से निर्धारित जुर्माने की राशि वसूल की गई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा. कोरोना से बचने के लिए लोगों को बगैर काम का बाजार में नहीं घूमना है. अगर अति आवश्यक कार्य है, तब ही लोग घरों से निकलें. इस दौरान वे अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details