झारखंड

jharkhand

गुमला: लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौकीदार से मांगी थी रंगदारी

By

Published : Aug 12, 2020, 4:33 PM IST

गुमला में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अपराधी अब पुलिस से ही रंगदारी मांगने लगे हैं. बुधवार को जिले के बसिया थाना पुलिस ने चौकीदार से रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

police arrested one accused seeking extortion from policeman in gumla
police arrested one accused seeking extortion from policeman in gumla

गुमला: अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे कानून के रक्षकों से ही रंगदारी की मांग करने लगे हैं. ताजा मामला जिले के बसिया थाना क्षेत्र की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

बसिया पुलिस ने चौकीदार से रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मोरेंग पंचायत के चौकीदार की पत्नी ने बसिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. आवेदन में चौकीदार की पत्नी ने बताया था कि दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार 10 दिनों से उनसे रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर घर में आग लगाने और जान से मारने की भी धमकी मिल रही है. थाने में आवेदन मिलने के बाद पुलिस भी इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल मोबाइल नंबर की छानबीन करते हुए इसमें संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- सुशांत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- मांगें माफी, वर्ना...

इस मामले पर बसिया थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने बताया कि थाना क्षेत्र के रायकेरा डुमरटोली की रहने वाली रेकेबा बिलुंग ने थाने में एक आवेदन दे कर अपने पति चौकीदार बिलियम बिलुंग से पीएलएफआई के नाम पर 50 हजार रुपए लेवी मांगे जाने संबंधी एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस महकमे के एक कर्मी से मोबाईल पर मांगे गए रंगदारी के इस मामले को चुनौती के तौर पर लेते हुए पुलिस ने इस कांड में संलिप्त मोरेंग गांव के रहने वाले दशरथ लोहरा नामक एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details