झारखंड

jharkhand

गुमलाः नक्सलियों ने विस्फोट कर पुल उड़ाया

By

Published : Nov 30, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 1:23 PM IST

क्षतिग्रस्त पुलिया
क्षतिग्रस्त पुलिया

09:21 November 30

विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला

गुमलाः विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के घाघरा में विस्फोटक कर पुल उड़ा दिया है. माओवादियों ने देर रात विस्फोट किया था ताकि ग्रामीणों में भय व्याप्त हो और मतदान नहीं करें. दूसरी घटना को अंजाम देते हुए घाघरा कठठोकवा पुल बम विस्फोट कर उड़ा दिया है. हालांकि माओवादियों किए गए इस विस्फोट में किसी ग्रामीण या सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

जिले के उपायुक्त ने बताया कि एक पुल को विस्फोट करने की सूचना मिल रही है. हालांकि इससे मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है. ग्रामीण अपने घरों से निकलकर बनालात स्थित बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं और बेखौफ मतदान कर रहे हैं.

 

Intro:Big Breaking

गुमला : गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत में माओवादियों का तांडव, मतदान को बाधित करने के लिए एक पुल को विस्फोट कर उड़ाया, माओवादियों के दस्तक से ग्रामीणों में भयBody:Yes Conclusion:Yes
Last Updated :Nov 30, 2019, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details