झारखंड

jharkhand

Gumla Crime News: गुमला पुलिस को मिली सफलता, प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2023, 8:17 AM IST

Updated : May 8, 2023, 8:27 AM IST

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित कफ सिरप के कारोबार से जुड़े अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले में और भी तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है.

Jharkhand Crime News
घाघरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने 22 बोतल आनरेक्स कफ सिरप के नासिर अंसारी को किया गिरफ्तार

देखें पूरी खबर

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने 22 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप के साथ बसुवा के नासिर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिल रही थी. इसी आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की. गौरतलब है कि शनिवार (6 मई) को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी कफ सिरप का कारोबार करते हैं.

ये भी पढ़ें:Gumla News: सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन में आग लगाने वाले तीन उग्रवादी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

एसडीपीओ ने क्या कहा:मीडिया से बात करते हुएएसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि पुलिस को शनिवार की शाम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक बोरा में कफ सिरप लेकर मसरिया मोड़ की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद सशस्त्र बल के साथ पुलिस मसरिया मोड़ पहुंची. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. सशस्त्र बल के सहयोग से नसीर अंसारी को पकड़ा गया. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

इन सामानों की हुई जब्ती:पुलिस ने नसीर अंसारी के पास से 22 बोतल 100 एम एल का ऑनरेक्स कफ सिरप, एक आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है. गिरफ्तार नासिर अंसारी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है. इस संबंध में घाघरा थाना में नासिर अंसारी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस नसीर से इससे जुड़े कई और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, एसआई टेकलाल महतो, निर्मल महतो, अभिषेक कुमार, विवेकानंद श्रीवास्तव एवं जैप 2 के जवान शामिल थे.

Last Updated : May 8, 2023, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details