झारखंड

jharkhand

प्रशासन ने माना जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने की थी शराब पार्टी, तस्वीरें वायरल होने पर प्रशासन ने की जांच

By

Published : Jan 11, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 6:27 AM IST

Administration shocked by liquor party in jail by gangster Sujit Sinha
Administration shocked by liquor party in jail by gangster Sujit Sinha ()

कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की जेल में शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह जेल में अपने गुर्गों के साथ शराब पार्टी कर रहा है. जिसके बाद एक उच्चस्तीय टीम ने जांच की. प्रशासन ने माना है कि जेल में पार्टी हुई थी.

गुमला: कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की जेल में शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें गुमला जेल की हैं जिसमें गैंगस्टर सुजीत सिन्हा महंगे शराब के साथ जेल के अंदर पार्टी कर है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि सुजीत सन्हा को जेल में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है और वह पूरे मजे से शराब की पार्टी भी कर रहा है. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और फोटो की सत्यता की जांच करने के लिए एसडीओ एवी आनंद, डीएसपी प्राण रंजन सहित कई आला अधिकारी जेल पहुंचे और मामले की जांच की.

तस्वीरों के बारे में कहा जा रहा है कि वह गुमला मंडल कारा की हैं. जिसके बाद प्रशासन ने वहां जांच की. जांच के बाद प्रशासन ने माना की जेल में शराब पार्टी हुई थी. एसडीओ ने जांच के बाद कहा कि जेल में कुछ लोगों ने कहा कि पार्टी हुई थी. हालांकि जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं उन्होंने किसी भी तरह की पार्टी से इनकार किया है. सुजीत सिन्हा पर ये भी आरोप लगते रहे हैं कि जेल के अंदर से ही वह अपना गैंग चला रहा है. जेल में बैठे-बैठे वह अपने गुर्गों संग रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और पलामू के ठेकेदारों और कारोबारियों से रंगदारी मांग रहा है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने तक की धमकी दे रहा है. सुजीत सिन्हा के खिलाफ आर्म्स एक्ट, रंगदारी और हत्या सहित 51 केस दर्ज हैं. उसके गिरोह में कई अपराधी शामिल हैं. गिरोह के कुछ अपराधी फरार हैं और कुछ सक्रिय हैं. इसके अलावा कुछ अपराधी जमानत पर भी हैं. जिसके जरिए सुजीत जेल के अंदर से ही गिरोह का संचालन कर रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:यह झारखंड की जेल है भाई साहब, यहां गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की होती है दावत

सुजीत सिन्हा के बारे में ये भी कहा जाता है कि वह जेल से अपनी सल्तनत चला रहा है. वह चाहे किसी भी जेल में क्यों ना बंद हो, उसे जेल के अंदर तमाम सुविधाएं बड़े आराम के साथ मिल जाती हैं. कई लोगों को कहना है कि झारखंड के गुमला जेल में बंद सुजीत सिन्हा के लिए जेल या घर में कोई मायने नहीं रखता है. उसे जेल में तमाम एशो-आराम और सुविधा मुहैया हो रही हैं. इन बातों को तब और बल मिलता है जब उसकी तस्वीरें वारयरल होती हैं. फिलहाल तस्वीर मिलने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं और इसकी उच्चस्तरीय जांच हो रही है.

Last Updated :Jan 12, 2022, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details