झारखंड

jharkhand

गुमला में दो साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, डकैती औह हत्या की कई घटना में था शामिल

By

Published : Jul 13, 2022, 1:30 PM IST

गुमला पुलिस ने कुश महतो नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले दो साल से फरार था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दर्जनों प्राथमिकी दर्ज है.

absconding accused arrested
गुमला में दो साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

गुमलाः गुमला सदर थाने की पुलिस ने कुश महतो नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले दो साल से फरार था. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गुमला सदर और घाघरा थाना में कई मामले दर्ज है. इन मामले में उसकी तलाश थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंःरांची में लिली हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार, आरोपी प्रेमी ने कहा- नशे में हो गई हत्या

बताया जा रहा है कि धान व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में भी गिरफ्तार कुश महतो की संलिप्तता है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुश महतो के खिलाफ दर्जनों मामला दर्ज है और हमेशा पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. उन्होंने कहा कि अब गिरफ्तार अपराधी गिरोह बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details