झारखंड

jharkhand

गोड्डा: लड़की से छेड़खानी के बाद दो गुटों में मारपीट, 12 से अधिक घायल

By

Published : Aug 20, 2020, 6:30 AM IST

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैय्या में एक दलित लड़की के साथ अश्लील हरकत के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेहरमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Two groups fight in Godda
दो गुटों में मारपीट

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैय्या में एक दलित लड़की के साथ अश्लील हरकत के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दोनों पक्ष से एक दूसरे के विरुद्ध मेहरमा थाने में मामला दर्ज कराया गया.

जानकारी की मुताबिक, गांव में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ लोगों ने अश्लील हरकत की और फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में परिवार के 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

ये भी पढे़ं:विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं नीतीश कुमार, 15 साल में नहीं हुआ कोई काम- यशवंत सिन्हा

पहले पक्ष ने स्थानीय मुखिया के पति अशोक राम उसके पुत्र समेत दो दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी इसे लेकर मामला दर्ज कराया है. मेहरमा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. सभी घायलों को मेहरमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details