झारखंड

jharkhand

शिकंजे में दुष्कर्मी शिक्षकः यौन शोषण से गर्भवती नाबालिग का प्रसव के दौरान मौत, पत्नी के साथ मिलकर जला दी लाश

By

Published : Nov 15, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 5:06 PM IST

गोड्डा में शिक्षक ने नाबालिग नौकरानी का यौन शोषण किया. जिससे लड़की गर्भवती हुई. आरोपी शिक्षक ने अपने घर में लड़की प्रसव कराया जिससे उसकी मौत हो गयी लेकिन नाबालिग का बच्चा जिंदा है.

teacher-sexually-abused-minor-maid-in-godda
आरोपी गिरफ्तार

गोड्डाः देवघर में पदस्थापित शिक्षक ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण किया. लड़की जब गर्भवती हो गयी तो गोड्डा स्थित अपने घर में अपनी बीवी के साथ मिलकर उसका प्रसव कराया, जब लड़की की मौत हो गयी तो चोरी-छुपे लड़की के शव को जला दिया. इस मामले में पुलिस आरोपी शिक्षक और उसकी पत्नी को शिकंजे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा का 10 महीने से कर रहा था यौन शोषण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गोड्डा पुलिस ने नाबालिग के साथ यौन शोषण और लड़की की मौत मामले में शिक्षक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. गोड्डा के प्रभारी एसपी अंबर लकड़ा ने मामले को लेकर बताया कि ये पूरी तरह से नाबालिग के साथ यौन शोषण और साक्ष्य छुपाने के लिए शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार का मामला है. इसके अलावा नाबालिग के द्वारा जन्म दिए गए बच्चे को भी छुपा दिया गया.

जानकारी देते प्रभारी एसपी

नाबालिग बिहार के बांका जिला कटोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो देवघर में पदस्थापित शिक्षक अभय मंडल के यहां पिछले चार साल साल से काम कर रही थी. इसी दौरान अभय ने उसका लगातार यौन शोषण किया, नाबालिग जिसकी उम्र 16 वर्ष है, गर्भवती हो गयी. इसके बाद शिक्षक अभय मंडल नाबालिग को अपने घर गोड्डा स्थित मोतिया ओपी अंतर्गत गांव भारतिकीता ले आया.

इस दौरान कई दिनों तक अभय लड़की को घर में कैद करके रखा, इस काम में अभय की पत्नी सविता देवी ने भी उसका भरपूर साथ दिया. घर में ही नाबालिग का प्रसव कराया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी लेकिन नाबालिग का जन्म दिया बच्चा जीवित है. इसके बाद अभय ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सबूत मिटाने के लिए आनन-फानन में लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया और पूरी जानकारी नाबालिग के परिजनों से छुपाए रखा. लेकिन जानकारी होने के बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ और गोड्डा पुलिस ने शिक्षक अभय मंडल और उसकी पत्नी सविता देवी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Nov 15, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details