झारखंड

jharkhand

गोड्डा: कोविड-19 के खिलाफ ये महिलाएं कर रहीं कड़ी मेहनत, दस दिनों में बनाया एक लाख मास्क

By

Published : Apr 8, 2020, 1:58 PM IST

जिले के सुंदरपहाड़ी में कौशल विकास के तहत संचालित सिलाई केंद्र में फूलों झानो स्वयं सहायता समूह की चालीस महिलाओं ने दस दिनों में एक लाख मास्क तैयार किए. यह मास्क महिलाओं ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया ताकि जरूरतमंदों को मास्क मिल सके.

Phoolo Jhano SHG Group made one lakh masks in ten days in godda
एसएचजी ग्रुप ने दस दिनों में बनाया एक लाख मास्क

गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी में फूलो झानो स्वयं सहायता समूह ने दस दिनों के अंदर एक लाख मास्क बनाकर तैयार किया. महिलाओं ने मास्क जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया. पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को त्रासदी झेल रहा है, ऐसे में फूलों झानो स्वंय सहायता समूह के प्रयासों की सराहना जायज है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील

बता दें कि जिले के जरूरतों को देखते हुए अडानी फाउंडेशन के निर्देश पर स्वयं सहायता समूह ने ये पहल की. यह जिम्मा कौशल विकास के तहत संचालित सक्षम सिलाई सेंटर को दिया गया. इसके अंतर्गत फूलों झानो महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य सिलाई का काम करते हैं. इनके बनाए गए मास्क का वितरण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के बीच किया.

एसएचजी ग्रुप के इन प्रयासों की डीसी किरण कुमारी पासी ने भी सराहना की है. वहीं, इस मिशन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और अडानी फाउंडेशन के सहयोगात्मक रवैये को सहायता ग्रुप के सदस्यों ने सराहा.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details