झारखंड

jharkhand

विधायक दीपिका सिंह पांडेय ने दी कोरोना को मात, 12 दिन बाद रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Aug 24, 2020, 3:43 PM IST

गोड्डा के महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 12 दिनों बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने ट्वीटर केमाध्यम से अपने शुभचिंतकों का धन्यावद दिया और भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बैद्यनाथ की जय कहा.

MLA Deepika Pandey Singh report negative in godda
विधायक दीपिका पांडेय की रिपोर्ट नेगेटिव

गोड्डाः गोड्डा के महागामा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडेय की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने 12 दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे होम क्वॉरेंटाइन में थीं.

विधायक दीपिका पांडे सिंह

रिपोर्ट आने के बाद विधायक ने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बाब बैद्यनाथ के आशीवार्द से आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने अपने प्रार्थना में मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर इस बीमारी से लड़ने के लिए मेरी हिम्मत बढ़ाई है. जय बाब भोलेनाथ.

ये भी पढ़ें-झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सोमवार को तीसरी बार कोविड-19 जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया है. इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच हो चुकी है. जिसमें दोनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details