झारखंड

jharkhand

विधायक दीपिका पांडेय सिंह को बनाया गया उत्तराखंड कांग्रेस का सह प्रभारी, पार्टी आलाकमान को दिया धन्यवाद

By

Published : Jun 3, 2021, 6:59 PM IST

महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने उन्हें उत्तराखंड कांग्रेस का सह प्रभारी बनाया है. उन्होंने कहा कि संगठन ने विश्वास कर जो कार्य सौंपा है उसे ईमानदारी से निभाऊंगी.

mla-deepika-pandey-singh-has-been-made-co-in-charge-of-uttarakhand-congress
दीपिका पांडेय सिंह

गोड्डा: जिले की महगामा विधानसभा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड का कांग्रेस सह प्रभारी बनाया गया है. इसे लेकर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत संगठन से जुड़े सम्मानित लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे संगठन में इस कार्य के योग्य समझा और उत्तराखंड की जिम्मेवारी सौंपी है.

दीपिका पांडेय सिंह

इसे भी पढे़ं: दीपिका पांडेय सिंह बनी उत्तराखंड कांग्रेस की सह- प्रभारी


दीपिका पांडेय ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, वो उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करेंगी. दीपिका पांडेय सिंह को इससे पहले कर्नाटक महिला कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. असम विधानसभा में चुनाव में भी उन्हें कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. अभी वो महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. संगठन में काफी समय से सक्रिय हैं. दीपिका पांडेय सिंह को राहुल गांधी के यूथ ब्रिगेड का विश्वसनीय चेहरा माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details