झारखंड

jharkhand

गोड्डा में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, कार से बिहार ले जाई जा रही थी

By

Published : Nov 9, 2020, 7:24 PM IST

गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती के दौरान एक कार से 382 बोतल अवैध शराब बरामद की है. शराब बिहार ले जायी जा रही थी. बिहार में शराबबंदी के कारण लोग झारखंड से शराब ले जाकर बेचते हैं.

illegal-liquor-recovered-in-godda
अवैध शराब बरामद

गोड्डा:जिले में बलबड्डा थाना क्षेत्र के कंचनपुर चेक पोस्ट पर पुलिस ने बड़ी मात्रा एक वाहन से अवैध शराब की खेप जब्त की है. वाहन बिहार की तरफ जा रही थी.
पुलिस गश्ती दल ने एक संदिग्ध इंडिका को गुजरते देखा, जिसके बाद उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को देखकर वाहन चालक गाड़ी से उतरकर फरार हो गया. पुलिस ने जब कार की जांच की तो 382 बोतल अवैध शराब बरामद हुआ.

इसे भी पढे़ं:-बिहार के सहरसा के एक युवक ने गोड्डा में की आत्महत्या, जानिए सुसाइड नोट में क्या है

शराब बरामद होने की खबर बलबड्डा थाना पुलिस ने उत्पाद विभाग को दी, जिसके बाद उत्पाद निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शराब को जब्त किया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है. बिहार में शराबबंदी के कारण लोग झारखंड से शराब ले जाकर बेचते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही थी. बिहार में शराब की खेप की मांग बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details