झारखंड

jharkhand

गोड्डा में मलेरिया से चार लोगों की मौत, 138 लोग मलेरिया की चपेट में, प्रशासन अलर्ट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 1:23 PM IST

Four people died due to malaria in Godda. गोड्डा में मलेरिया तेजी से पांव पसार रहा है. जिले में अब तक चार लोगों की मलेरिया से मौत हो गई है. वहीं 100 से अधिक लोग मलेरिया की चपेट में आ गए हैं. जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. गोड्डा के मलेरिया प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी कैंप कर रहे हैं.

Malaria Outbreak In Godda
Four People Died Due To Malaria In Godda

गोड्डा में मलेरिया के प्रसार की जानकारी देते डीसी जीशान कमर .

गोड्डाः जिले के सुदूरवर्ती सुंदरपहाड़ी प्रखंड के पहाड़ी दुर्गम इलाके की बड़ा सिंदरी पंचायत में मलेरिया का प्रकोप फैल गया है. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन बचाव के लिए हरकत में आ गया है. जिला मुख्यालय स्वास्थ विभाग की टीम इलाके में कैंप कर रही है. गोड्डा डीसी जीशान कमर ने मलेरिया से चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. साथ ही डीसी ने बताया कि पंचायत के 138 लोग मलेरिया की चपेट में आ गए हैं.

आयुक्त प्रभावित इलाके का कर चुके हैं दौरा, डीसी कर रहे लगातार मॉनिटरिंगःवहीं इसको लेकर संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल गांव पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं. वहीं गोड्डा डीसी जीशान कमर भी मलेरिया के प्रसार की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को मलेरिया प्रभावित गांव में हर हाल में सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

सुंदरपहाड़ी के 16 गांव में फैला है मलेरिया का प्रकोपःसुंदरपहाड़ी के तकरीबन 16 गांव में मलेरिया का प्रकोप फैल गया है. इसको लेकर प्रभावित गांव में हर व्यक्ति की मलेरिया की जांच करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हर परिवार को कुनैन टैबलेट और क्लोरोक्वीन का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दवा का सेवन कैसे करना है यह भी निर्देश दिया गया है. प्रशासन ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना का निर्देश दिया गया है. सभी चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों को रात में भी अस्पताल में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर गोड्डा एसपी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.

सुंदरपहाड़ी के दुर्गम इलाके में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना प्रशासन के लिए चुनौतीः गौरतलब हो कि सुंदरपहाड़ी का इलाका दुर्गम होने के साथ ही नक्सल प्रभावित भी रहा है. हालांकि बरसात के बाद पहाड़ों के लिए मलेरिया हर बार मुसीबत लेकर आती है. जिसमें लोग मेलरिया के साथ ही कालाजार के भी शिकार होते हैं. कालाजार में तो मरीज की बीमारी लंबी खिंचती हैं, लेकिन मलेरिया जानलेवा होता है. वहीं दूसरी ओर बरसात में दुर्गम रास्ते बारिश के कारण और भी खराब हो जाते हैं. इस कारण स्वास्थ सेवा पहाड़ों तक पहुंचाने में परेशानी होती है. साथ ही आज भी इन इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. क्षेत्र में शिक्षा, सड़क और बिजली की घोर समस्या है. अब जब मुसीबत आयी है प्रशासन की नजर समस्याओं पर पड़ी है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में मलेरिया का प्रकोप, 15 चिकित्सीय दल गांव में कर रहा कैंप

ये भी पढ़ें-Godda News: वाह रे सिस्टम! मरीज को दो किमी तक कंधे पर ढोया तब मिला एंबुलेंस

ये भी पढ़ें-Godda News: इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने शांत कराया मामला

Last Updated :Nov 24, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details