झारखंड

jharkhand

गोड्डा में ईसीएल राजमहल परियोजना के ओसीपी क्षेत्र में लगी आग, मची अफरातफरी

By

Published : Dec 28, 2021, 10:52 PM IST

गोड्डा में ईसीएल राजमहल परियोजना (ECL Rajmahal project) के ओसीपी क्षेत्र में आग लगी है. भीषण आग से वहां अफरातफरी मच गयी. मौके पर दमकम की टीम पहुंची है. आग की लपटें इतनी भयंकर है कि इसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है.

fire-breaks-out-in-ocp-area-of-ecl-rajmahal-project-in-godda
गोड्डा में आग

गोड्डाः ईसीएल राजमहल परियोजना (ECL Rajmahal project) के ओसीपी क्षेत्र में भीषण आग लगी. जिससे इलाके में अफरातफरी मची. इस भीषण आगे से लोग खौफजदा हैं. गोड्डा में ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजमहल परियोजना के ओसीपी क्षेत्र में देर शाम आग लग गयी. आग काफी तेजी फैलने लगा. जिससे एक बड़े इलाके में आग धु-धुकर जलने लगा. आग की लपटें काफी ऊपर उठती रही. जिससे इलाके के लोगों में काफी डर समाया हुआ है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: जब बंद दुकान से उठने लगी आग की ऊंची-ऊंची लपटें

गोड्डा में ईसीएल राजमहल परियोजना ओसीपी क्षेत्र में लगी आग से मौके पर तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि आग की लपटें इतनी तेज और ऊंची हैं कि उस काबू पाना मुश्किल हो गया. इसके बाद परियोजना के पदाधिकारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना के बाद दमकल की टीम वहां आयी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.


गोड्डा में ओसीपी क्षेत्र में लगी आग से नुकसान का अंदाजा रात होने के कारण नहीं लगाया जा सका है. लेकिन सुबह होते ही क्षति का जायजा लिया जाएगा. आग लगने की वजह का भी पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही सुरक्षा में चूक का भी जायजा लिया जाएगा. लेकिन आग को लेकर कर्मचारी बड़ा नुकसान होने की बात कह रहे हैं. इस क्षेत्र में कोयले का भंडारण भी होता है. ऐसे में अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग और भी भयावह रूप ले सकता था. गोड्डा में आग की घटना और ईसीएल राजमहल परियोजना में पहले सुरक्षा चूक में बड़ी घटना खान हादसे जैसे हो चुके हैं. 5 साल पूर्व लैंड स्लाइड में 23 लोग जमींदोज हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details