झारखंड

jharkhand

मानव तस्करी को लेकर डीसी एसपी का सभी थानेदारों को दिए निर्देश, पूर्व से चिन्हित कर संदिग्धों को पहुचाएं जेल

By

Published : Jan 11, 2023, 12:50 PM IST

Awareness for human trafficking through streetplay
godda sp ()

गोड्डा में नुक्कड़ नाटक के जरिए पुलिस ने मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया है (Awareness for human trafficking through street plays).

गोड्डा: मानव तस्करी को लेकर डीसी एसपी जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सजग रहने की अपील कर रहे हैं. नए साल में गोड्डा पुलिस ने आम जनता से नजदीकियां बढ़ाने का निर्णय लिया है. उसके फायदे भी अब दिखने लगे हैं. एक के बाद एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मानव तस्करी की शिकार बच्चियां पहुंचेंगी खूंटी, पुलिस ने दिल्ली से कराया है मुक्त

लोगों से जुड़ने के लिए गोड्डा पुलिस ने सामाजिक कुरीति से दूर रहने और मानव तस्कर के चंगुल में नहीं फंसने की लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से हर वैसे संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर पुलिस को सूचना देने को अपील की है जो मानव तस्करी से जुड़े हो सकते हैं. इसके लिए गोड्डा जिले के सुदूरवर्ती पिछड़े और नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजभीता थाना क्षेत्र में गोड्डा पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया.

लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम में एएसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि कुछ लोग प्लेसमेंट के नाम पर लोगों को महानगरों में ले जाते हैं और उन्हें कहीं बेच दिया जाता है, या फिर अन्यत्र गलत धंधे में लगा दिया जाता है. जिसमे फंसकर खासकर बेटियों की जिंदगी तबाह हो जाती है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया वे इस तरह के लोगों के बारे में उन्हें बताएं. इसके अलावा उन्होंने सभी थानों को निर्देश दिया कि घटना से पूर्व ऐसे लोगों को चिन्हित कर हवालात में डालें.


वहीं, गोड्डा जिले के उपायुक्त जीशान कमर ने कहा कि मानव तस्करी के अलावा कई सामाजिक बुराई भी है. जिससे जागरूक होकर ही रोका जा सकता है. रोक सकते है।जिसमे डायन प्रथा को बिल्कुल गलत बताया और कहा कि ऐसी कोई चीज नही होती।ये सब कुछ अंध विश्वास है।लोग ओझागुणी के चक्कर मे पड़कर अपनी जिन्दगी बर्बाद कर देते है।जिसे हम जगरूकता से रोक सकते है।गोड्डा में बाल विवाह के राज्य सर्वाधिक मामले आते है।इसे हम बुद्धिजीवी जागरूकता के बाल रोक सकते है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details