झारखंड

jharkhand

जंगली हाथियों ने किसानों की तोड़ी कमर! खेत में तैयार हो रहे धान की फसल को रौंदा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 8:50 PM IST

बगोदर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने तबाही मचाई है. हाथियों ने खेतों में तैयार हो रहे धान की फसलों को रौंद डाला है. इसके अलावा एक खपरैल मकान को भी नुकसान पहुंचाया है. इससे किसानों में नाराजगी है. घटना का जायजा बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने लेते हुए वन विभाग से किसानों को हुए क्षतिपूर्ति की भरपाई किए जाने की मांग की है. Wild Elephants have caused havoc in Bagodar.

Wild Elephants have caused havoc in Bagodar
Wild Elephants have caused havoc in Bagodar

बगोदर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने तबाही मचाई

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने जमकर तबाही मचाई है. हाथियों ने फसल को बर्बाद कर दिया. जिससे किसानों में उदासी है. हाथियों ने एक खपरैल मकान को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के द्वारा मचाई गई तबाही का पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने जायजा लेते हुए किसानों के प्रति हमदर्दी जताते हुए वन विभाग से क्षतिपूर्ति की भरपाई किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:बोकारो में जंगली हाथियों का आतंकः 15 दिन से उत्पात मचा रहे गजराज, गांव छोड़कर भाग रहे लोग

ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में लगभग 30 की संख्या में हाथी शामिल हैं. मंगलवार को रात्रि में बगोदर के अटका पश्चिमी पंचायत के कसियाटांड में तबाही मचाने के बाद बुधवार को पूरे दिन हाथियों का जमावड़ा बगल के जिरामो पहाड़ के पास लगा रहा. हाथियों ने सबसे अधिक क्षति मंगर महतो, महेश महतो एवं केदार महतो को पहुंचाई है. उपरोक्त किसानों के दो से ढ़ाई एकड़ भूमि पर लगे धान की फसलों को रौंद डाला है.

25 दिनों के बाद हाथियों ने दी दस्तक:जंगली हाथियों ने 25 दिनों के बाद एक बार फिर बगोदर के जंगली इलाकों में दस्तक देते हुए धान की फसलों को रौंद डाला है. साथ हीं एक खपरैल मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. डेढ़ महीने के अंदर हाथियों ने कसियाटांड में दूसरी बार उधम मचाया है. इसके पूर्व 4 सितंबर को यहां तबाही मचाई थी. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने बुधवार को कसियाटांड पहुंचकर हाथियों के हमले का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ को फोन पर हाथियों के उत्पात की जानकारी देते हुए यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details