झारखंड

jharkhand

पैक्स चुनाव का ग्रामीणों ने किया विरोध, मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप

By

Published : Nov 24, 2022, 10:59 AM IST

Villagers opposed election of PACS in giridih

गिरीडीह के ग्रामीण पैक्स के कार्यकारिणी समिति के चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं (Villagers Opposed Election of PACS in Giridih). ग्रामीणों ने पैक्स के प्रबंधक और अध्यक्ष द्वारा चुनाव की प्रक्रिया और मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

गिरीडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत जेरूआडीह में पैक्स की कार्यकारिणी समिति के चुनाव का ग्रामीणों ने विरोध किया (Villagers Opposed Election of PACS in Giridih). नामांकन के दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही.

यह भी पढ़ें:बोकारो में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

मौके पर मौजूद बिपिन सिंह, बलराम पंडित, परमानंद कुमार आदि ने बताया कि पैक्स के प्रबंधक और अध्यक्ष द्वारा चुनाव की प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरती जा रही है. मतदाता सूची में भी भारी मात्रा में गड़बड़ी की गई है. इधर निर्वाचन पदाधिकारी और पैक्स के प्रबंधक ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. नियमानुसार ही सारी प्रक्रिया की जा रही है.

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप:बताया गया कि चुनाव के लिए नामंकन 20 अक्टूबर को होना था. लेकिन मतदाता सूची में गड़बड़ी में सुधार के लिए समय दिया गया और 23 नवंबर को तिथि निकाली गई. मगर फिर भी मतदाता सूची में पूर्ण सुधार नहीं किया गया. आरोप है कि पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधक दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर अपने चाहने वालों का नाम सूची में मनमाने तरीके से जोड़ दिया है. जबकि कई ऐसे सदस्य हैं जिनका नाम हटा दिया गया है. वहीं जिन लोगों ने नई सदस्यता ली है उनका नाम भी सूची में शामिल नहीं किया गया है. जबकि एक ही परिवार के दो तीन सदस्यों का नाम सूची में शामिल किया गया है. विरोधकर्ताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रबंधक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, मगर दो माह बाद फिर वह पद पर आसीन हो गए हैं.

सुधार नहीं होने पर की जाएगी तालाबंदी:लोगों ने कहा कि इस मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई है. एसडीओ को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है. अगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो आगामी 3 दिसंबर को चुनाव बहिष्कार के साथ पैक्स में तालाबंदी की जाएगी. मौके पर बलराम पंडित, परमानंद कुमार, बिपिन सिंह, मुखिया राजकुमार, बद्री सिंह, मुंशी सिंह, साहेब खान, होरिल पंडित, सफरुद्दीन अंसारी, यूनुस अंसारी, अर्जुन मंडल, महावीर पंडित, युधिष्ठिर दास, प्रकाश हेम्ब्रम, मनीष टुडू, अर्जुन मंडल, मतीन अंसारी, वकील सिंह, दिलीप सिंह, अबुल हसन, विक्की सिंह, दिगंबर सिंह, टुनटुन पंडित सहित अन्य लोगों ने विरोध दर्ज कराया.

नामंकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न:बता दें कि बेंगाबाद प्रखंड के जेरूआडीह पैक्स में चुनाव को लेकर बुधवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया की गई. इसमें निर्वाचन पदाधिकारी सह गांडेय प्रखंड के बीसीओ नीलमणि मिश्रा और मजिस्ट्रेट सह बेंगाबाद एमओ मुजफ्फर अली उपस्थिति रहे. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत कुल 28 नॉमिनेशन प्राप्त हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 25 नामांकन प्रपत्र भरे गए. बताया गया कि आगामी 3 दिसंबर को चुनाव सम्पन्न होना है. जिसमें सदस्यों के लिए 50 प्रतिशत सीट महिलाओं और 14 प्रतिशत एसटी और 22 प्रतिशत एससी के लिए आरक्षित है. वहीं अध्यक्ष का पद सामान्य है.

त्रुटि सुधार के बाद प्रक्रिया शुरू :पूरे मामले को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी नीलमणि मिश्रा ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 31 अक्टूबर को किया गया था. 1-7 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था. प्राप्त आपत्ति को आठ नवंबर को निष्पादन करने के बाद वैध मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. उन्होंने कहा कि वैध मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम दुबारा चढ़ गया है. उनको वोट देने से रोक दिया जाएगा.

इधर इस संबंध में पैक्स के प्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का विरोध नहीं है और ना ही कोई गड़बड़ी की गई है. चुनाव की सारी प्रक्रियाएं नियमानुसार की जा रही है. नए सदस्यों के चुनाव में शामिल होने के लिए जो नियम निर्धारित किया गया है उसी के अनुरूप काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details