झारखंड

jharkhand

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

By

Published : Jan 27, 2023, 9:06 PM IST

गिरीडीह और देवघर जिला के बॉर्डर पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल है. जिसका इलाज देवघर में चल रहा है. हादसे के बाद लोगों ने जाम कर दिया, जिसे बाद में पुलिस के समझाने पर हटा दिया गया.

Three killed in road accident in Giridih
Three killed in road accident in Giridih

गिरीडीहः जिले के बॉर्डर एरिया में भीषण हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. हादसा गिरिडीह-देवघर के बॉर्डर पर पथलजोर के पास हुआ है. कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसे में एक गंभीर रूप से घायल है.

ये भी पढ़ेंः पलामू में रफ्तार का कहर, 4 बच्चों समेत 5 की मौत

घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शव को सड़क पर रख कर एनएच 114 ए को जाम कर दिया गया. सूचना पाकर बुढ़ई थाना पुलिस और बेंगाबाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थानीय प्रबुद्ध लोगों और पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम को हटाया गया. जिसके बाद बुढ़ई पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लिया गया. मृतक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चोरकट्टा और देवघर जिला के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर सभी युवक मधुपुर की तरफ से डाकबंगला चौक की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान पथलजोर पहाड़ी के समीप विपिरित दिशा से आ रही एक कार से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दुर्घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में एक अन्य युवक की मौत रास्ते में हो गई.

मृतकों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चोरकट्टा निवासी गुडू दास का पुत्र कैलाश दास, देवघर जिला के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चेराकुंडी निवासी निशु कुमार दास और मंगरु दास शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल छोटू दास का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि सभी युवक 20 से 22 वर्ष के थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details