झारखंड

jharkhand

नशा चढ़ते ही साथी को कुआं में धकेला, मौत के बाद शव को लगा दिया ठिकाने, महिला समेत तीन गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 9:00 PM IST

गिरिडीह में चार दिन पहले कुएं से मिली लाश मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेजा गया है. Drunken Friend killed his partner in Giridih

Drunken Friend killed his partner in Giridih
Drunken Friend killed his partner in Giridih

कुएं से मिली लाश मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

गिरिडीह:अपने दोस्त को घर से बुलाया. एक साथ खूब शराब पी. नशे में धुत होते ही वे आपस में झगड़ने लगे और फिर कुएं में धक्का दे दिया. बाद में शव को कुएं से निकालकर घटनास्थल से चार किमी दूर बीस फीटवा कुएं में फेंक दिया गया. यह घटना परसन ओपी क्षेत्र के जरीसिंघा गांव की है. मृतक धनवार थाना क्षेत्र के बरजो निवासी सीताराम यादव था. 31 अक्टूबर को इसी ओपी क्षेत्र के घसियारीटांड़ में मृतक का शव मिला था. अब इस मामले में एक महिला समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें:दोस्ती के बाद महिला को ले गये बाजार घुमाने, जंगल में किया सामूहिक दुष्कर्म फिर दबा दिया गला

गिरफ्तार आरोपियों में बरजो निवासी दीपक यादव, धनवार थाना क्षेत्र के गांधी चौक निवासी योगेन्द्र राम और जरीसिंघा निवासी विश्वा देवी शामिल हैं. इस मामले की पुष्टि खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने की है. एसडीपीओ ने बताया कि 31 अक्टूबर को घसियारीटांड़ के कुएं में एक शव मिलने की सूचना पर ओपी प्रभारी को भेजा गया था. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी शीला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में दीपक यादव को आरोपित बनाया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा: एसडीपीओ ने जानकारी दी कि पूछताछ में दीपक ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम वह योगेंद्र राम के साथ बाइक से सीताराम को लेकर जरीसिंघा स्थित विश्व देवी के घर पहुंचा. यहीं पर शराब का सेवन किया गया. इसी बीच झगड़ा हो गया और योगेन्द्र ने सीताराम को धक्का दे दिया. सीताराम पास के एक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. बाद में उसने एक अन्य व्यक्ति नकुल राम की मदद से शव को उक्त कुएं से बाहर निकाला और नकुल की सवारी गाड़ी पर लादकर करीब 04 किमी दूर ग्राम नौकाडीह घसियारीटांड़ स्थित बीस फीटवा कुएं में फेंक दिया. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त यात्री वाहन को जब्त कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details