झारखंड

jharkhand

महिला के साथ अमानवीय घटना का चौतरफा विरोध, भाजपा ने विधि व्यवस्था पर उठाया सवाल तो माले ने दोषियों पर की कार्रवाई की मांग

By

Published : Jul 27, 2023, 10:44 PM IST

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई अमानवीय घटना पर राजनीतिक दलों के नेता निंदा जता रहे हैं. साथ ही सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बीजेपी और माले के नेता पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली.

inhuman incident with woman in Giridih
inhuman incident with woman in Giridih

देखें वीडियो

गिरिडीह: सरिया थाना इलाके के एक गांव की महिला संग अमानवीय घटना की चारो तरफ निंदा हो रही है. इस घटना को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार से लेकर विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है तो भाकपा माले ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में मानवता शर्मसार: पहले महिला को पीटा और फिर कपड़े फाड़कर रातभर पेड़ से बांधे रखा

बढ़ा है अपराध का ग्राफ-भाजपा:घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता नागेंद्र महतो सरिया पहुंचे. उन्होंने वहां पुलिस के अधिकारियों से बात की, पीड़िता का हाल जाना और घटना की निंदा भी की. इसके बाद वे फिर राज्य सरकार पर हमलावर हो गए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. जब वे विधायक थे तो शांति व्यवस्था कायम थी. हाल के कुछ वर्ष में बगोदर थाना इलाके में आपराधिक घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं. कभी बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश हो रहा है तो कहीं पर मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना घट रही है. ऐसी घटना पर रोक लगनी चाहिए.

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई-माले: दूसरी तरफ भाकपा माले नेता सह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी समर्थकों के साथ सरिया थाना पहुंचे. जहां उन्होंने महिला के साथ घटित मामले की जानकारी ली. यह भी पूछा कि अब तक क्या कार्रवाई हुई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि महिला के साथ अमानवीय हरकत करनेवालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की जरूरत है, ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर दोषियों का घर ढाह देना चाहिए और संपत्ति भी जब्त की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत नहीं कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details