झारखंड

jharkhand

सीएम हेमंत सोरेन के सहयोगी हैं अमित अग्रवाल-प्रेम प्रकाश जैसे माफिया, जाने का आ गया समय: निशिकांत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 5:43 PM IST

Nishikant Dubey attack on Hemant Soren. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. निशिकांत ने यह भी कहा कि अब हेमंत की सरकार जल्द ही चली जाएगी.

Nishikant Dubey attack on Hemant Soren
Nishikant Dubey attack on Hemant Soren

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान

गिरिडीह: निशिकांत दुबे और सीएम हेमंत के बीच जुबानी अदावत लम्बे अरसे से जारी है. अबकी बार सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत पर फिर से हमला बोला है. जैन धर्म के कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे निशिकांत ने सीएम पर गंभीर आरोप लगाया है. इनका कहना हैं कि प्रेम प्रकाश-अमित अग्रवाल जैसे माफिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोगी हैं. अब राज्य की सत्ता से हेमंत के जाने का समय आ गया.

सीएम सिंगापुर-लंदन भेजते हैं पैसे: उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को गिट्टी, बालू, ट्रांसफर-पोस्टिंग से फुर्सत नहीं है. राज्य में पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है. हेमंत सोरेन को लगता है कि राज्य लूटा देना है. कहा कि केंद्र से मिलने वाले पैसा का सीएम उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क नहीं बन रही हैं, मनरेगा के कर्मियों को पैसा नहीं मिल रहा है, आंगनबाड़ी की सेविका रोड पर हैं, केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन नहीं दी जा रही हैं. सीएम को कोई काम करना नहीं है. सीएम को झूठा बजट बनाना है फिर पैसा लेना है और सिंगापुर-लंदन भेज देना है.

राजनीति से निशिकांत लेंगे सन्यास: उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में सुन्दरपहाड़ी क्षेत्र है जहां पहाड़िया समुदाय के 50 से अधिक गांव हैं वहां जाने के लिए सड़क नहीं है. मलेरिया से बच्चे मर रहे हैं. एक भी पीएम आवास नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां एक भी पीएम आवास होगा, एक भी सरकारी योजना गई होगी तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.

जैन धर्म के कार्यक्रम में हुए शामिल:इससे पहले निशिकांत दुबे गिरिडीह के बराकर नदी के तट पर भगवान महावीर के केवल्य ज्ञान स्थल ऋजुबालिका में नवनिर्मित नंदप्रभा तीर्थ का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सह दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने जैनाचार्य से आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 2, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details