झारखंड

jharkhand

झारखंड-बिहार की सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, तीन जेसीबी में लगाई आग

By

Published : Jun 8, 2020, 4:33 PM IST

झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों ने रविवार की देर रात तीन जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. तीनों जेसीबी यहां सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी. इस घटना को रंगदारी (लेवी) से जुड़ा मामला माना जा रहा है.

Naxalites set fire in three JCB in giridih
सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

जमुआ, गिरिडीह: झारखंड-बिहार की सीमा पर अवस्थित बिहार के चकाई थाना के बोंगी गांव में नक्सलियों के द्वारा तीन जेसीबी मशीन को जला दिया गया. साथ ही जेसीबी मशीन के चालक के साथ मारपीट की गई. घटना रात एक से दो बजे की बताई गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के 55 प्रवासी मजदूरों की हुई वापसी, फ्लाइट से पहुंचे रांची, राज्य सरकार दिया धन्यवाद


चकाई थाना क्षेत्र विशनपुर-पथरिया सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन के चालकों के द्वारा तीनों जेसीबी मशीन को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में रखा गया था. जहां देर रात एक बजे हथियारबंद नक्सलियों के दस्ता के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. यहां बता दें कि लॉकडाउन के बाद से झारखंड के गिरिडीह और बिहार के जमुई-नवादा सीमावर्ती गांव ने नक्सलियो की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details