झारखंड

jharkhand

बगोदर प्रखंड को दो विकास योजनाओं का तोहफा, विधायक विनोद सिंह ने किया शिलान्यास

By

Published : Aug 15, 2022, 12:21 PM IST

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर गिरिडीह के बगोदर प्रखंड को विकास योजनाओं का तोहफा (development schemes to Bagodar) मिला है. 1 करोड़ 40 लाख की लागत से ये योजनाएं धरातल पर उतरेंगे. माले विधायक विनोद सिंह ने इन योजनाओं का शिलान्यास (MLA Vinod Singh laid foundation stone) किया है.

MLA Vinod Singh laid foundation stone of two development plans to Bagodar block of Giridih
बगोदर

बगोदर,गिरिडीहः जिला के बगोदर प्रखंड को विकास योजनाओं की सौगात मिली (development schemes to Bagodar) है. इसमें सड़क एवं पेयजल योजना है. 1 करोड़ 40 लाख की लागत से दोनों योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. रविवार को माले विधायक विनोद सिंह ने इन योजनाओं का शिलान्यास (MLA Vinod Singh laid foundation stone) किया.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बगोदर प्रखंड को दो विकास योजनाओं का तोहफा मिला है. इसमें सड़क एवं पेयजल योजना (Road and Drinking Water Scheme) है. 1 करोड़ 40 लाख की लागत से दोनों योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. दोनों योजनाओं की स्वीकृति विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से हुआ. दोनों योजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ 14 अगस्त को विधायक के द्वारा किया (foundation stone of development schemes) गया.

देखें पूरी खबर

इन विकास योजनाओं से इलाके का विकास होगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा. बगोदर प्रखंड के देवराडीह पंचायत के ध्वैया से बनपुरा तक जहां रोड की मरम्मती की जाएगी. वहीं विधायक के गांव खंभरा में जलापूर्ति योजना का निर्माण (water supply scheme) किया जाएगा. माले विधायक ने इस मौके पर संवेदकों से कहा कि वो प्राक्कलन के तहत निर्माण के कार्य को करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी बेहतर कार्य के लिए निगरानी करने की अपील की. बताया जाता है कि 86 लाख के लागत से ध्वैया बनपुरा रोड का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. इसके अलावा 55 लाख की लागत से खंभरा में जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जाएगा. इस शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया गायत्री देवी, भाकपा माले के पुरन कुमार महतो, यमुना सिंह, पंस सदस्य कुंती देवी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details