झारखंड

jharkhand

हरिहरधाम-बरांय सड़क की बदलेगी सूरत, 1.30 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत होगी

By

Published : Dec 9, 2022, 6:49 PM IST

बगोदर के हरिहरधाम मंदिर होते हुए बिष्णुगढ़ प्रखंड के बरांय गांव तक सड़क की मरम्मत होगी. जिसका शिलान्यास विधायक विनोद कुमार सिंह ने (MLA Laid Foundation Of Road Repair Work) किया.

MLA Laid Foundation Of Road Repair Work
MLA Laid Foundation Of Road Repair Work

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम होते हुए बिष्णुगढ़ प्रखंड के बरांय गांव को जोड़ने वाली सड़क की तस्वीर जल्द बदलने वाली है. 1.30 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत होगी. सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक विनोद कुमार सिंह ने (MLA Laid Foundation Of Road Repair Work) किया.

ये भी पढे़ं-जीटी रोड सिक्स लेन बनने से बेघर हुए परिवार का दो साल बाद भी नहीं बना आशियान, जर्जर भवन बना बसेरा

दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में होगी सहूलियतः बता दें कि सड़क की मरम्मत होने से बगोदर सहित बिष्णुगढ़ प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. बता दें कि उक्त सड़क वर्षों से बदहाल है. बरसात के मौसम में सड़क के गड्ढों में जलजमाव हो जाता है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 1.30 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत (MLA Laid Foundation Of Road Repair Work) होगी.

हरिहरधाम मंदिर की वजह से सड़क है महत्वपूर्णः उन्होंने कहा कि हरिहरधाम मंदिर होने के कारण भी यह सड़क महत्वपूर्ण है. इस सड़क होकर बिष्णुगढ़ प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीण आवागमन करते हैं. इसे देखते हुए सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई गई है.

संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देशः विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण और समय पर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इस संबंध में जेई सुनिल कुमार ने बताया कि 2.41 किलोमीटर की दूरी तक सड़क की मरम्मत होगी. इस बीच कुछ जगहों पर पीसीसी तो अधिकांश जगहों पर कालीकरण होगा. इसके अलावा जमुनिया नदी के निकट 140 मीटर गार्डवाल का भी निर्माण कराया जाएगा.

मौके पर ये भी थे मौजूदः इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा, बरांय मुखिया राजेंद्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य मनोज मंडल, बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, भाकपा माले विष्णुगढ़ प्रखंड सचिव जानकी शर्मा, बेलाल अंसारी, घनश्याम पाठक, जरमुन्ने पश्चिमी के उप मुखिया शेख मोकिम, सांसद प्रतिनिधि सुखदेव महतो आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details