गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नाबालिग लड़की ने शुक्रवार को थाना में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि लक्ष्मणटुंडा निवासी शहादत अंसारी का बेटा इरफान अंसारी शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते 6 महीनों से यौन शोषण करते आ रहा है. 7 सितंबर को एक बार फिर इरफान अंसारी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर युवक नाबालिग युवति के साथ जबरन दुराचार किया. लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने दादा-दादी को दी.