झारखंड

jharkhand

गिरिडीहः संदिग्ध परिस्थिति युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Apr 4, 2021, 5:52 PM IST

गिरिडीह में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला है. मामले में पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

man dead body found in giridih
पीड़ित परिजन

गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के मटरूखा के एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है. युवक का शव गांव से डेढ़ किमी दूरी पर एक पेड़ पर लटका मिला. युवक इसी गांव के निवासी मिठू मंडल का 27 वर्षीय पुत्र आशीष मंडल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

जानकारी देते मृतक के पिता

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, मास्क नहीं पहनने पर दंडात्मक कार्रवाई


परिजनों का आरोप
घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है कि जमीन को लेकर उसका विवाद उसके भाई से चल रहा है. इसी विवाद के कारण उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उसका पुत्र लापता हो गया और अब उसका शव मिला है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details