झारखंड

jharkhand

Dumri By Election Result: किसके सिर पर चढ़ेगा डुमरी का ताज, ढहेगा जेएमएम का किला या लगातार पांचवीं बार मिलेगी सफलता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 2:49 PM IST

डुमरी विधानसभा उपचुनाव का फैसला अब से थोड़ी देर बार बाद आना शुरू हो जाएगा. वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद यह तय होगा कि इस सीट से विधायक कौन होगा.

Know which candidate will win Dumri by election
Know which candidate will win Dumri by election

नमन प्रियेश लकड़ा, डीसी

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को आ जाएगा. परिणाम से यह तय होगा कि जेएमएम के इस अभेद किला पर एनडीए फतह पाएगी या झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार पांचवी जीत दर्ज करेगी. यह भी साफ हो जाएगा कि सूबे की मंत्री बेबी देवी अपने दिवंगत पति जगरनाथ महतो की परंपरागत सीट बचाने में सफल होंगी या फिर लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में उतरी यशोदा देवी इस बार जीत का परचम लहराएगी. एआईएमआईएम के अब्दुल मोबिन रिजवी की किस्मत का पिटारा भी खुलेगा. इसके अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी, रोशन लाल तुरी को कितना - कितना मत मिलेगा यह भी पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःDumri By-Election: मतगणना की तैयारी पूरी, तीन चक्र में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री और बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा भी दांव परः यह सीट सूबे के एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा से जुड़ी है. चूंकि हेमंत मंत्रिमंडल की सदस्य बेबी देवी इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनावी मैदान में हैं तो उसके सामने एनडीए की यशोदा देवी हैं. मंत्री मैदान में है तो मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई मंत्री ने भी यहां पसीना बहाया है. दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिले से आते हैं और डुमरी गिरिडीह में आता है ऐसे में उनकी भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. दूसरी बात है कि यशोदा देवी के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी ताकत झोंकी थी.

24 चक्र में होगी मतगणनाःमतों की गणना 24 चक्र में होगी. इसके लिए 16 टेबल बनाया गया है. गिरिडीह बाजार समिति में बने वज्रगृह में मतों की गिनती होगी. इस मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन चरणों में रहेगी. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था है. यहां बता दें कि इस बार के चुनाव में ( 64.84 प्रतिशत ) 193654 मत पड़ा है. इनमें से 88640 पुरुष मतदाता ने तो 105014 महिला मतदाता ने वोटिंग की है. इन मतों की गिनती सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी.

Last Updated :Sep 8, 2023, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details