झारखंड

jharkhand

गिरिडीहः शिकंजे में पति-पत्नी, जमीन की खरीद-बिक्री में ठगी का आरोप

By

Published : Feb 1, 2021, 12:53 AM IST

गिरिडीह नगर पुलिस ने देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दोनों पति पत्नी हैं. इनकी गिरफ्तारी ठगी के मामले में हुई है.

Husband and wife arrested for cheating In giridih
नगर थाना

गिरिडीहः धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पति-पत्नी दोनों को देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला गांव से गिरिडीह नगर पुलिस ने दबोचा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला गांव के मो. सिराज और उनकी पत्नी अंजुम खातून शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अवर निरीक्षक विमलेश कुमार महतो की अगुवाई में एक पुलिस टीम मधुपुर गई थी और शनिवार को दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हजारीबाग से दबोचा

नगर पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी नगर थाना कांड संख्या:- 102/18 दिनांक:- 01052018 धारा 419/420/468/471/34 भादवि के नामजद अभियुक्त हैं. मामले के पर्यवेक्षण में पति-पत्नी पर आरोप सत्य पाया गया है. जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित यह मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details