झारखंड

jharkhand

नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन सख्त, 13 के खिलाफ UAP एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की तैयारी

By

Published : Mar 8, 2021, 9:32 PM IST

गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है. इस बार नक्सली अजय के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ और जमुई के राजू नक्सली पर शस्त्र अधिनियम का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ ही डीसी ने 13 नक्सलियों के खिलाफ 13 यूएपी एक्ट के तहत मुकदमा चलाने के लिए एक प्रस्ताव सरकार को भेजा है.

giridih administration strict against Naxalites
नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन सख्त

गिरिडीहः उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बिहार के जमुई जिले के निवासी राजू यादव नक्सली के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोजन चलाने की स्वीकृति दे दी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने चार लोगों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोजन चलाने की स्वीकृति दी है. डीसी ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बोनासिंघा के बदरूद्दीन अंसारी और मनीरूद्दीन अंसारी, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के अजय महतो उर्फ अंजन दा उर्फ टाइगर और धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुडीह गांव के अहमद अंसारी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी गई है.

इसे भी पढ़ें- चतरा:10 लाख के इनामी नक्सली रघुवंश सहित 2 उग्रवादियों ने किया सरेंडर, टीएसपीसी को बड़ा झटका

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा
पीरटांड़ थाना में इन नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा चलेगा. बदरूद्दीन, मनीरूद्दीन और अजय इस कांड के नामजद, जबकि अहमद अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. यह मामला मनीरूद्दीन और बदरूद्दीन के रंगे हाथ सामानों के साथ गिरफ्तार करने, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य और अन्य कागजातों को बरामद किए जाने के आरोप में दर्ज किया गया है.

यूएपी एक्ट के तहत अभियोजन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 13 नक्सलियों के खिलाफ 13 यूएपी एक्ट के तहत मुकदमा चलाने के लिए एक प्रस्ताव सरकार को भेजा है. डीसी ने सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड को यह प्रस्ताव भेजा है. मधुबन थाना क्षेत्र के जोभीटोला के प्रशांत मांझी, खुखरा थाना क्षेत्र के बैजुन किस्कु, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के अजय महतो, दिवानडीह के पति राम मांझी, मंडलडीह (लेढ़वा) के कृष्णा हांसदा, वेकटपुर के कट्टी मरांडी और करंदो के साहेबराम मांझी, मधुबन थाना क्षेत्र के राम दायल महतो, खुखरा थाना क्षेत्र के नुनूचंद महतो, गंहरा के संतोष महतो और चतरो के पवन मांझी के खिलाफ धारा 13 यूएपी एक्ट के तहत अभियोजन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

फरार चल रहे छोटू चलेगा शस्त्र अधिनियम का मुकदमा
वहीं डीसी ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के जनार्दन राय और छोटू राय के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी है. शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोजन चलाने की स्वीकृति बेंगाबाद थाना में दी गई है. फिलवक्त जर्नादन राय बेंगाबाद थाना में गिरिडीह केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में है, जबकि छोटू राय इस कांड में फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details