झारखंड

jharkhand

गिरिडीह: तीन अलग-अलग मामले में 11 साइबर अपराधी के खिलाफ FIR, आठ गए जेल

By

Published : Sep 29, 2020, 9:50 PM IST

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार साइबर अपराध में शामिल 11 लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गयी. इसमें 8 को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है.

11 साइबर अपराधी के खिलाफ FIR
11 साइबर अपराधी के खिलाफ FIR

गिरिडीह: जिले में साइबर क्राइम को लेकर साइबर थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी 28 व 29 सितंबर को गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों को लेकर किए गए छापामारी से संबंधित है. प्राथमिकी में 11 साइबर अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छापामारी के दौरान पकड़े गए आठ साइबर अपराधियों को अदालत में प्रस्तुत किया गया है, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है.

अहिल्यापुर से पकड़े गए पांच से तीन का अपराधिक इतिहास

साइबर थाना में एक प्राथमिकी अहिल्यापुर थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के बयान पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि जोरासीमर में बासंबाड़ी के पास कुछ लड़के बैठकर साईबर अपराध कर रहे हैं. इसी सूचना पर छापामारी की गई . छापामारी के दौरान अहिल्यापुर थाना खेत्र के जोरासीमर के सत्यनारायण मंडल और दिपू कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के घोसको के शेलेंद्र मंडल और उमेश कुमार मंडल और जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरबनी झिलुआ के गुड्डू मंडल को खदेड़कर पकड़ा गया. इनमें दिपू कुमार मंडल, सत्यनारायण मंडल एवं शेलेंद्र मंडल के विरूद्घ पूर्व से साइबर थाना में साइबर क्राइम के कई कांड अंकित है.

ये भी पढ़ें-आशा, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान और पलाश ब्रांड से बदलेगी गांवों की तकदीर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गांडेय से पकड़े गया दो साइबर अपराधी

साइबर थाना में एक प्राथमिकी गाण्डेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के बयान पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 27 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह मोड़ से चपरा जाने वाली मुख्य सड़क के दक्षिण पहाड़ी मैदान में पहाड़ी के पास छिपकर साइबर अपराध कर्मी साइबर ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना पर छापामारी किया गया. इस दौरान गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल के महफुज अंसारी और मरगोडीह के जीवलाल मंडल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

तीन भागने में सफल, एक धराया

साइबर थाना में एक प्राथमिकी ताराटांड़ थाना प्रभारी अवधेश कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में अवधेश कुमार ने कहा है कि 28 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि नवादा के रामधनी वर्मा अपने घर में अपने भाई पंकज वर्मा और साथियों के साथ मिलकर साइबर अपराध कर रहा है. इसी सूचना पर छापामारी की गयी तो पुलिस को देखकर खिड़की से कूद कर तीन युवक फरार हो गया, जबकि एक पकड़ा गया. पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम रामानी वर्मा है वह नवादा गांव का ही रहने वाला है. इसके अलावा भागने वाले युवकों में नवादा गांव के पंकज प्रसाद वर्मा और गिरजा मंडल और नावाशेर गांव के जीतु कुमार मंडल शामिल है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details