झारखंड

jharkhand

गिरिडीहः सड़क हादसे में शिक्षा अधिकारी की मौत, 1 गंभीर

By

Published : Jul 25, 2020, 3:19 PM IST

गिरिडीह जिले के जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में देवरी अंचल दो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) नरेश दास की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा अनिल तांती गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में शिक्षा अधिकारी की मौत
सड़क हादसे में शिक्षा अधिकारी की मौत

गिरिडीहः जिले के देवरी में सड़क दुर्घटना घटी है. इस घटना में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) की मौत हो गई. जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के लिलैया (रानीपोखर) के पास हुई सड़क दुर्घटना में देवरी अंचल दो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) नरेश दास की मौत हो गई और उनका भतीजा अनिल तांती गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक शिक्षा अधिकारी नरेश दास अपने भतीजा अनिल के साथ हीरो होंडा बाइक नंबर (JH15D - 6219) से देवघर स्थित अपने घर से देवरी बीआरसी कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान चतरो चकाई सड़क में चतरो से पूर्व लिलैया के पास चार पहिया वाहन हुंडई नंबर (JH11W - 9675) की चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ेंःमोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, नेपाल की ओर से हवाई फायरिंग

इस घटना में बाइक पर सवार नरेश दास और बाइक चला रहे उनका भतीजा अनिल तांती गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हुंडई के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी. घायल नरेश दास और उनके भतीजे अनिल तांती को उपचार के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शिक्षा अधिकारी नरेश दास की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details