गिरिडीह: बगोदर में एक ट्रक मालिक की सरेआम हत्या से सनसनी फैल गई थी. दिनदहाड़े भीड़ वाले इलाके में फायरिंग कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया तो कानून व्यवस्था पर सीधा सवाल उठना लाजमी ही था, लोगों ने सवाल उठाया भी. पुलिस की सतर्कता के दावों पर भी सवाल उठे लेकिन घटना के दूसरे दिन ही हत्यारे को एसपी अमित रेणू की टीम ने पकड़ा लिया. जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया था उस देसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया. जिस पल्सर बाइक पर बैठकर हत्यारा ट्रक मालिक के पास पहुंचा और गोली मारी उसे भी बरामद कर लिया गया. इन सबों के बीच जब हत्यारोपी सरिया थाना इलाके के बड़की बलियारी गांव निवासी महेश कुमार यादव से पूछताछ हुई, तो कहानी अपमान और बदले की निकली. महेश ने पुलिस को वह सब बताया जिसके कारण उसने बगोदर निवासी राजकुमार यादव की हत्या की थी.
ये भी पढ़ें:Giridih Crime News: ट्रक मालिक की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार भी बरामद
12 वर्षों से सह रहा था अपमान:महेश ने पुलिस हत्या के पीछे की न सिर्फ वजह बतायी बल्कि यह भी बताया कि वह हर अपमान पर खून का घूंट कैसे पी रहा था. उसने बताया कि वर्ष 2011 में उसकी शादी राजकुमार यादव के गांव में ही हुई थी. चूंकि राजकुमार और महेश दोनों पेशेवर ड्राइवर है और दोनों के बीच दोस्ती रही थी. शादी के बाद दोनों एक तरह से रिश्ते में साला-बहनोई हो चुके थे. इस रिश्ते का ख्याल किए बगैर राजकुमार हमेशा महेश को उसकी पत्नी का नाम लेकर अपमानित करता था. काफी आपत्तिजनक बात भी कहा करता था. अकेले में ही नहीं बल्कि सब के सामने राजकुमार अपशब्द का प्रयोग करता. महेश इससे अंदर ही अंदर कुंठित हो चुका था. उसे लगता कि राजकुमार उसकी पत्नी न सिर्फ बदनाम कर रहा है बल्कि जानबूझकर उसे बेइज्जत भी.