झारखंड

jharkhand

6 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य, लोगों को हो रही पेयजल की समस्या

By

Published : May 20, 2023, 7:48 AM IST

Updated : May 20, 2023, 7:59 AM IST

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में चल रहे बगोदरडीह जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य 6 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने इसे जल्द पूरा करने की मांग की है.

Construction work of water supply scheme not completed e
Construction work of water supply scheme not completed e

देखें वीडियो

बगोदर, गिरिडीह:बगोदर प्रखंड के महत्वाकांक्षी बगोदरडीह जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. लिहाजा यह योजना 6 साल बाद भी पूरी नहीं हुई है. योजना अधूरी रहने से ग्रामीणों को जलापूर्ति योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है. ग्रामीणों के द्वारा जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूरा करते हुए घरों तक जलापूर्ति करने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Dhanbad News: वाटर एटीएम की बदहाल स्थिति, सिक्का डालते ही पानी और पैसा दोनों गायब!

2016 में हुआ था शिलान्यास:बगोदरडीह जलापूर्ति योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो के द्वारा योजना का शिलान्यास किया गया था. 10 करोड़ की लागत से योजना को पूरा करना है. इस योजना के तहत पाइप लाइन के जरिए बगोदरडीह, नावाडीह, माहुरी जैसे गांवों के घरों तक जलापूर्ति करना है. इसके लिए जमुनिया नदी में वाटर प्लांट का निर्माण किया गया. इसके अलावा एक प्रखंड कार्यालय के निकट और दूसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट पानी टंकी का निर्माण किया गया. इस योजना के तहत बगोदरडीह और नावाडीह के कुछ मोहल्लों में जलापूर्ति की जा रही है, तो कुछ मोहल्लों में अब तक पाइप तक नहीं बिछायी गयी है. बगोदरडीह में जीटी रोड़ के किनारे कनेक्शन देने के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं.

अधीक्षण अभियंता ने योजना को पूरा करने का दिया निर्देश:पेयजल एवं स्वच्छता विभाग धनबाद अंचल के अधीक्षण अभियंता ने तीन दिन पूर्व योजना का निरीक्षण कर योजना को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया था. जेई लालू महतो ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के द्वारा बगोदरडीह एवं नावाडीह में योजना का निरीक्षण किया गया था. संवेदक को 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था.

Last Updated :May 20, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details