झारखंड

jharkhand

फेसबुक पर दोस्ती, फिर लड़के ने छिपाया धर्म, शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण

By

Published : Jul 2, 2022, 7:14 AM IST

गिरिडीह की एक आदिवासी युवती यौन शोषण का शिकार हुई है. पहले फेसबुक से दोस्ती के बाद लड़के ने अपना धर्म छुपाकर शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया है. युवती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये पूरा मामला तिसरी थाना क्षेत्र का है.

After friendship with Facebook sexual abuse of girl on pretext of marriage in Giridih
गिरिडीह

गिरिडीहः जिला में तिसरी थाना क्षेत्र की आदिवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- Rape In Dumka: शादी का प्रलोभन देकर पड़ोसी ने दो साल तक किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

युवती ने अपने आवेदन में कहा है कि फेसबुक के माध्यम से उसका परिचय डोमचांच बागरीडीह गांव निवासी साजिद अंसारी से हुई. परिचय के बाद दोनों में प्यार हुआ. फिर व्हाट्सएप्प में दोनों के बीच हर दिन बात होने लगी. इसी बीच साजिद अंसारी ने उसे शादी करने का भरोसा दिया. वह भी साजिद के झांसे में आ गई और शादी के लिए तैयार हो गई. फिर साजिद उससे मिलने के लिए दवाब बनाने लगा. काफी दवाब बनाने के बाद वह 14 जून को साजिद से मिलने गई तो साजिद ने उसके साथ संबंध बनाया.

पीड़िता का आरोप है कि 20 जून को भी साजिद उसके घर आया और उसे तिसरी में एक जगह ले जाकर रात भर अपने साथ रखा. उस दिन भी साजिद ने उससे शादी करने की बात कही थी. साजिद की बातों को विश्वास कर वह भी गलत करने को तैयार हो गई. इसके बाद 24 जून के शाम को साजिद अंसारी ने पीड़िता को उसके घर से तिसरी थाना क्षेत्र की एक पहाड़ी की ओर ले गया. जहां पर साजिद ने उसके साथ संबंध बनाया. इसके बाद साजिद ने उससे कहा कि वह मुस्लिम है वो आदिवासी लड़की से शादी नहीं करेगा. इसके बाद साजिद उसे वहीं छोड़कर भाग गया.

इस बाद वह किसी तरह से घर आई और आपबीती अपने परिजनों को सुनाई. इसके बाद परिजन व पीड़िता ने पंचायत के मुखिया से जाकर मुलाकात की और घटना की जानकारी दी. इस बाबत पीड़िता ने शुक्रवार को तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का यह भी कहना है कि साजिद खुद को हिन्दू बताता था और यही कारण है कि वह उसके जाल में फंस गई थी. लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि साजिद ने उससे अपने धर्म को लेकर गलत बात कही थी.


पूरे मामले की हो रही है जांच- थाना प्रभारीः इस पूरे मामले को लेकर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया है. अभी तक यह साफ हुआ है कि फेसबुक से दोनों की दोस्ती हुई थी. जिसके बाद लड़के ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया. अब धर्म छिपाने को लेकर जो बातें कही जा रही है, उस मामले की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details