झारखंड

jharkhand

तीन दोस्तों को बैठाकर बाइक चला रहे नाबालिग ने महिला को मारा धक्का, मौत पर हुआ हंगामा

By

Published : Jul 24, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 6:01 PM IST

गिरिडीह में नाबालिग गाड़ियां हांक रहे हैं. इन नाबालिगों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं. इस बार एक महिला की जान चली गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया है.

Road accident in Giridih
Road accident in Giridih

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: एक बाइक, चार दोस्त, रफ्तार भी आउट ऑफ कंट्रोल. फिर बाइक ने महिला को धक्का मार दिया. धक्का लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई. घायल को धनबाद ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद बवाल मच गया. लोग सड़क पर उतर आये. सड़क को जाम किया और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. यह मामला मुफ्फसिल थाना इलाके के सेंट्रलपीट का है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Hazaribag: ट्रक की टक्कर से 50 फीट नीचे खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल

क्या है पूरा मामला:दरअसल, सेंट्रलपीट रुपनगर निवासी सितवा देवी नामक अधेड़ महिला रविवार की शाम पैदल ही बुढ़ियाखाद की तरफ दुकान जा रही थी. रास्ते में पीछे से बाइक ने धक्का मार दिया. इस घटना में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मौत होने के बद सोमवार को लोग सड़क पर उतर आये. लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दिया. यहां लोगों ने बताया कि जिस बाइक से धक्का मारा गया उसे नाबालिग चला रहे थे. लोगों ने बताया कि बाइक पर चार लोग बैठे थे और सभी नाबालिग थे. कहा कि मृतका के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए. साथ साथ ही बाइक पर सवार सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी भी.

घंटों मशक्कत के बाद शांत हुए लोग:इधर सड़क, जाम व हंगामा की सूचना पर थाना प्रभारी कमलेश पासवान पहुंचे. थाना प्रभारी ने लोगों को काफी समझाया और कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया गया. काफी देर तक समझाने के बाद लोग शांत हुए. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच वार्ता शुरू की गई. समाचार लिखे जाने तक वार्ता चल रही थी.

Last Updated : Jul 24, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details