झारखंड

jharkhand

एसीबी ने घूस लेते कैशियर को किया गिरफ्तार, बिल भुगतान के नाम पर ले रहा था पैसे

By

Published : Sep 15, 2021, 6:47 PM IST

Cashier arrested for taking bribe

पलामू की एसीबी टीम ने गढ़वा से घूस लेते एक कैशियर को गिरफ्तार किया है. कैशियर बिल भुगतान के नाम पर घूस ले रहा था.

गढ़वा: जिला मुख्यालय के थाना के समीप स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में खुलेआम घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है. पलामू एसीबी की टीम ने छापेमारी कर विभाग के कैशियर त्रिलोचन प्रसाद को घूस के आठ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम गिरफ्तार कर्मचारी को डालटनगंज ले गई. वहीं, एसीबी कोर्ट में इसका मुकदमा दर्ज होगा और आरोपी को जेल भेजा जायेगा.

ये भी पढ़ें-केस डायरी में मदद के लिए 3 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था ASI, एसीबी ने किया गिरफ्तार

गढ़वा प्रखंड के उडसुग्गी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में वाटर टावर का निर्माण हो रहा है. वंचित क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था स्थापित करने के लिए सरकार ने तेजी से काम पूरा करने का आदेश दिया था. टावर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. परन्तु लाभुक बिल भुगतान के लिए ऑफिस में जाते हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है. इस योजना के लाभुक ने जब कैशियर त्रिलोकी प्रसाद से बिल भुगतान का आग्रह किया तो उन्होंने इसके एवज में आठ हजार रुपए की डिमांड की. कई बार आग्रह करने के बाद भी त्रिलोकी नहीं माने. उसके बाद लाभुक ने एसीबी से सम्पर्क किया. एसीबी ने इस शिकायत की पुष्टि की. इसके बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी.

एसीबी की टीम अपनी रणनीति के तहत गढ़वा पहुंच गई. एसीबी ने लाभुक को कैमिकलयुक्त राशि प्रदान की. लाभुक ने कौशियर को बतौर घूस वो रुपए दिए. पैसा मिलते ही कैशियर उछल पड़ा और खुशी का इजहार किया. अभी कैशियर की खुशियां पूरी भी नहीं हुई थी कि एसीबी ने उन्हें दबोच लिया. कैशियर के पास से घूस के पैसे बरामद किए गए. कैमिकल से उनका हाथ धुलवाया गया. जिससे घूस लेने की पुष्टि हो गयी. उसके बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ डालटनगंज ले गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details