झारखंड

jharkhand

Naxali Arrested: गढ़वा में टीपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

By

Published : Nov 23, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 9:13 PM IST

Naxali arrested

गढवा में टीपीसी (TPC) के चार नक्सली गिरफ्तार (Naxali Arrested) किए गए हैं. भंडरिया पुलिस ने इलाके में नक्सली संगठन (Naxalite Organization) के खिलाफ कार्रवाई की. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार भी मिले हैं.

गढ़वा: जिले में नक्सलियों की दबिश कम होते ही आपराधिक प्रवृति के लोग भिन्न-भिन्न नक्सली संगठन (Naxalite Organization) के नाम पर लेवी वसूलने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. भंडरिया पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर टीपीसी के चार नक्सलियों को तीन हथियार के साथ गिरफ्तार (Naxali Arrested) किया है.

ये भी पढ़ें-Contractor Kidnapping: ठेकेदार अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल


जानकारी के अनुसार भंडरिया थाना के बड़गढ़ ओपी के टेहढी पंचायत के मुखिया पति से टीपीसी नक्सली संगठन (Naxalite Organization) के नाम पर फोन कर लेवी की मांग की गई थी. क्षेत्र में इस तरह की अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और जगह-जगह पर नक्सली पर्चा-पम्पलेट चिपकाकर लोगों के बीच दहशत फैलाया जा रहा था. भंडरिया पुलिस ने एसपी के निर्देश पर रंका एसडीपीओ के नेतृत्व में इन घटनाओं को रोकने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़गढ़ ओपी के परसवार गांव के जितेंद्र यादव और आजाद अंसारी को तीन देसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन और पम्पलेट भी बरामद किए गए हैं. उन दोनों के निशानदेही पर टीपीसी नक्सली संगठन के नाम पर कार्रवाई में साथ निभाने वाले बड़गढ़ ओपी के बरकोल गांव के माधव पनिका और पलामू जिले के रामगढ़ थाना के माधव खांड़ गांव के अनिल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया.


इंस्पेक्टर सह भंडरिया थाना पदाधिकारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि ये लोग साइलेंट किलर की तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. एसपी के निर्देश और रंका एसडीपीओ के मार्गदर्शन में सटीक कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस तरह के आपराधिक कृत्य में शामिल अन्य अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है.

Last Updated :Nov 23, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details