झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में चाकूबाजी, अपराधियों ने युवक पर चाकू से किया हमला

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 10:44 PM IST

Knife attack in Jamshedpur. जमशेदपुर में युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. अपराधियों ने युवक पर चाकू से प्रहार किया है. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-December-2023/jh-eas-01-attack-img-jh10003_31122023214247_3112f_1704039167_680.jpg
Knife Attack

जमशेदपुरःशहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई है. अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू गोदकर घायल कर दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना की पुष्टि बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने की है. थाना प्रभारी ने बताया की युवक के गले पर चाकू से हमला किया गया है. युवक को इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. युवक की हालत अत्यंत गंभीर है.

बड़ौदा घाट पर घायल अवस्था में मिला युवकः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट इलाके के रिवर व्यू कॉलोनी में अज्ञात अपराधियों ने 30 वर्षीय भोला नामक युवक को चाकू मार दिया. भोला बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग में रहता है. अपराधियों ने उसके गले पर तेज धारधार चाकू से प्रहार कर दिया. बताया जाता है कि भोला सुबह एक बतख के साथ बड़ौदा घाट गया था. देर शाम उसके परिजनों को पता चला कि वो गंभीर रूप से घायल अवस्था में वहां पड़ा है. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे भोला को लहूलुहान हालत में देखा. परिजनों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद तत्काल घायल को टीएमएच अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने घायल को रांची के रिम्स रेफर कर दिया है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः इस संबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने बताया कि देर शाम घटना हुई है. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं. अपराधियों ने भोला के गले पर चाकू से प्रहार किया है. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details