झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में युवक पर चाकू से हमला, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

By

Published : Feb 23, 2021, 9:07 PM IST

जमशेदपुर शहर के एक थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक मोहम्मद करीम पर मंगलवार को अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक पर चाकू से वार उसे जख्मी कर दिया.

Youth attacked with knife
जमशेदपुर में युवक पर चाकू से हमला

जमशेदपुरः शहर के एक थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक मोहम्मद करीम पर मंगलवार को अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक पर चाकू से वार उसे जख्मी कर दिया. घायल युवक को बिष्टुपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-राजधानी को पेंटिंग के जरिए नया रंग दे रहा दिव्यांग आर्टिस्ट, सरकारी मदद की दरकार


पुलिस के मुताबिक मंगलवार को आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहमद करीम पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक खून से लहूलुहान सड़क पर पड़ा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बिष्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक के परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व कुछ युवकों के साथ उसकी कहासुनी हुई थी. इसके बाद मंगलवार को दो युवक घायल का मोबाइल नंबर मांगने आए थे. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने ही युवक पर पर चाकू से हमला किया है. आजाद नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details