झारखंड

jharkhand

महिला ने हवलदार पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, 6 साल तक लगातार करता रहा शोषण!

By

Published : Sep 9, 2019, 9:47 PM IST

जमशेदपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने एक हवलदार पर लगातार 6 सालों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि हवलदार का आना जाना पीड़िता के घर में हुआ करता था. इसी दौरान उसने पीड़िता से लगातार दुष्कर्म किया.

कॉन्सेप्ट इमेज

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत हवलदार पर सोनारी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. रविवार को पीड़िता अपनी शिकायत लेकर सोनारी थाना पहुंची, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद पीड़िता ने डीआईजी को फोन पर मामले की जानकारी दी. डीआईजी के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अनूप बिरथरे ने फौरन कार्रवाई के आदेश दिए.

6 साल से कर रहा था दुष्कर्म

वहीं, पीड़िता ने बताया कि अशोक कुमार पहले सोनारी थाना में हवलदार के पद पर कार्यरत था. उस समय उसका घर आना जाना रहता था. साल 2013 से 2017 तक उसने घर आकर दुष्कर्म किया. पीड़िता को बाहर भी घूमाने लेकर जाता था. साल 2017 में वह पीसीआर में तैनात हुआ. जिसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बाबूलाल मरांडी का रघुवर सरकार पर आरोप, दलितों के साथ हमेशा किया सौतेला व्यवहार

वहीं, जनवरी 2019 में पीड़िता की शादी हो गई. कुछ दिन पहले हवलदार की पत्नी ने पीड़िता के घरवालों के साथ मारपीट की. जिसके बाद उसने सोनारी थाना में शिकायत दर्ज कराई.

Intro:एंकर-- सोनारी निवासी एक युवती ने लौहनगरी जिला के पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत हवलदार अशोक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. रविवार को पीड़िता अपनी शिकायत लेकर सोनारी थाना पहुंची जहां शिकायत दर्ज नहीं करने पर पीडि़ता ने डीआईजी को फोन कर मामले की जानकारी दी.डीआईजी के संज्ञान में आने पर एसएसपी अनूप बिरथरे ने फौरन कार्यवाही की.


Body:वीओ1-- छः साल से कर रहा था यौन शोषण: पीड़िता ने बताया कि अशोक कुमार पूर्व में सोनारी थाना में हवलदार के पद पर कार्यरत था उस समय उनका घर पर आना जाना रहता था साल 2013 से 2017 तक वे घर आकर यौन शोषण किया करते थे पीड़िता को बाहर भी घूमाने लेकर जाते थे इस दौरान साल 2017 में वह पीसीआर में तैनात हुए इसके बाद भी उन्होंने यौन शोषण किया जनवरी 2019 में पीड़िता ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी कर ली कुछ दिनों पूर्व अशोक कुमार की पत्नी और घरवालों के साथ मारपीट किया पीड़िता के पिता ने उसे फोन कर मारपीट करने की जानकारी दी पीड़ित फ्लाइट से रांची पहुंची और वहां से सोनारी थाने में शिकायत किया.
पीड़िता के माता-पिता हत्या मामले में जा चुके हैं जेल-- पीड़िता के माता-पिता अपनी बेटी के हत्या मामले में जेल जा चुके हैं उनकी जमानत के लिए भी अशोक कुमार ने सारा खर्च उठाया था 15 दिन पहले ही दोनों जेल से छूट कर आए हैं.
बाइट--पीड़िता
हालांकि कैमरे के सामने आने की जदोजहद किसी भी आला अधिकारी ने नहीं कि.वरीय पुलिस अधिकारियों का कहना है.इस मामले में जाँच की जाएगी.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details