झारखंड

jharkhand

Vintage Car and Bike Rally: जमशेदपुर में विंटेज गाड़ियों की रैली, टाटा स्टील के एमडी ने कहा- पुरानी चीजों को सहेज कर रखते हैं लोग

By

Published : Feb 26, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 7:40 PM IST

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में टाटा स्टील द्वारा विंटेज कार और बाइक रैली निकाली गई, जिसमें जमशेदपुर के अलावा बंगाल, ओडिशा और बिहार से आयी विंटेज गाड़ियां भी शामिल हुईं. मौके पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि स्थापना दिवस से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा संख्या में विंटेज कार और बाइक आयी हैं. जिससे यह पता चलता है कि आज भी लोगों ने पुरानी चीजों को सहेज कर रखा है, जो एक अच्छी परंपरा है.

Jamshedpur Vintage Car and Bike Rally
विंटेज कार में बैठे टाटा स्टील के एमडी

देखें वीडियो

जमशेदपुर:टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर में विंटेज कार और बाइक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में ओडिशा, बंगाल और बिहार के लोग पुरानी कार और बाइक लेकर आए थे. रैली से पहले टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन और उनकी पत्नी रूचि नरेंद्रन ने सभी विंटेज कार और बाइक के बारे में जानकारी ली. साथ ही रैली में आये लोगों का उत्साहवर्धन किया.

ये भी पढ़ें:टाटा स्टील एमडी ने जू की गाड़ी ड्राइव कर पार्क का उठाया लुत्फ, कहा- सैलानियों को अच्छा अनुभव देगा ये चिड़ियाघर

1926 संस्करण का ऑस्टिन-7 बना चर्चा का विषय: इस साल भाग लेने वाला सबसे पुराना वाहन 1926 संस्करण का ऑस्टिन-7 था, जो चर्चा का विषय बना रहा. बता दें कि टाटा स्टील ने भारत के खेल, कला और संस्कृति के संरक्षण और पोषण के लिए अपने प्रयासों के तहत 2022 में यह प्रदर्शनी शुरू किया था. टाटा स्टील इसे जमशेदपुर ही नहीं पूरे भारत में सबसे अधिक मांग वाला कार्यक्रम बनाने की उम्मीद करती है. रैली में कोलकाता और रांची के लोग भी पहुंचे हुए थे. प्रदर्शनी में पहुंचे लोग आकर्षक कार को देखकर सेल्फी लेने से नहीं चुके.

क्या कहते हैं टाटा स्टील के एमडी: मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कार प्रदर्शनी में आए लोगों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि इस बार इसका अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि समय बदल रहा है लेकिन लोग अब भी पुरानी कार को भी पसंद कर रहे हैं. अभी भी पुरानी कारों में लोगों की रुचि देखने को मिल रही है. देश में आज भी पुरानी चीजों को लोग सहेज कर रखे हैं जो एक यादगार के साथ-साथ तकनीक को भी बताने का काम करती है. टाटा स्टील, स्थापना दिवस से पहले ऐसा आयोजन कर 100 साल पुरानी इतिहास को आज की पीढ़ी को बताने का प्रयास करती है.

Last Updated :Feb 26, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details