झारखंड

jharkhand

रंजीत सरदार हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, जेल में मारपीट का बदला लेने के लिए किया कत्ल

By

Published : Oct 7, 2022, 7:05 AM IST

जमशेदपुर में रंजीत सरदार हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (accused arrested of Ranjit Sardar murder) किए गए हैं. जेल में मारपीट के दौरान एक आरोपी शोले के मुंह में थूक फेंकने का बदले लेने के उद्देश्य रंजीत की हत्या की गयी थी. पूरा मामला टेल्को थाना क्षेत्र का है.

two-accused-arrested-of-ranjit-sardar-murder-in-jamshedpur
जमशेदपुर

जमशेदपुरः शहर में टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 3 अक्टूबर को सबूज संघ दुर्गा पूजा पंडाल के सामने अपराधी रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिसमें शूटर समेत एक आरोपी शिकंजे में (Two accused arrested) लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Jamshedpur: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, परिवार के साथ घूमने गया था दुर्गा पूजा पंडाल

जमशेदपुर में हत्या (murder in Jamshedpur) के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर राहुल गुप्ता उर्फ शोले और अपराधियों को संरक्षण देने वाले आदित्यपुर के युवक अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी गुरुवार को जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर दी.

एसएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है. 22 सितंबर को रंजीत जेल से छूटा था. जेल में रहने के दौरान रंजीत और शोले के बीच मारपीट हुई थी, तब रंजीत ने उसके मुंह पर थूक दिया था. उसी बात को लेकर शोले बेज्जती महसूस कर रहा था. इसी को लेकर जेल से छूटने के बाद रंजीत की रेकी की जा रही थी और 3 अक्टूबर को बेटी तरणजीत कौर के साथ आए रंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

उन्होंने बताया कि उस वक्त घटनास्थल से पांच खोखा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया था. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दो और अपराधी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि शोले को 4 अक्टूबर को उलीडीह में एक फायरिंग की घटना के बाद गंगा मेमोरियल अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया था. इस घटना का उदभेदन करने के लिए सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसकी क्लोज मॉनिटरिंग एसएसपी भी कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details