झारखंड

jharkhand

Jharkhand News: आईएसएल सीजन 10 के लिए 15 सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट की बिक्री, 50 रुपए में देख सकेंगे जेएफसी के मैच

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 7:15 PM IST

आईएसएल 2023-24 के लिए जमशेदपुर एफसी 15 सितंबर से टिकटों की बिक्री करेगा. ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खेल प्रेमियों को टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. 50 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक के टिकटों की बिक्री की जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-September-2023/jh-eas-05-jfc-tiket-rc-jh10004_12092023172621_1209f_1694519781_55.jpg
Ticket Sales For ISL Season 10

जमशेदपुरः आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन के लिए जमशेदपुर एफसी ने टिकटों की बिक्री 15 सितंबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जिनी पर लाइव करेगा. टिकट 26 सितंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आधिकारिक बॉक्स ऑफिस स्टॉल के माध्यम से ऑफलाइन टिकट उपलब्ध होंगे. नॉर्थ और साउथ स्टैंड के लिए टिकट केवल 50 रुपए में उपलब्ध होंगे और हॉस्पिटैलिटी टिकट की बिक्री 3000 रुपए तक की जाएगी.


ये भी पढ़ें-Jamshedpur Golden Baby League: लोयोला पावर रेंजर्स ने पीजेपी लिटिल स्टार्स टीम को चटाई धूल, जानिए अन्य टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन

कुल पांच मैच खेले जाएंगेःआईएसएल 2023-24 सीजन के फिक्स्चर की घोषणा दिसंबर महीने में की जा चुकी है. जिसमें जमशेदपुर एफसी के घरेलू मैदान पर पांच मैच खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत पांच अक्टूबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले से होगी. इस दौरान जेएससी 22 अक्टूबर को पंजाब एफसी के खिलाफ, मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ एक नवंबर को, एक दिसंबर को ओडिशा एफसी और सात दिसंबर को चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ मैच खेलेगी.

जमशेदपुर एफसी ने कॉम्बो ऑफर की पेशकेश कीः क्लब पांच घरेलू मैचों के लिए एक विशेष ऑफर कॉम्बो की पेशकश कर रहा है. जिसमें अधिकतम 15% की छूट है. साथ ही जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमशेदपुर में खेले जाने वाले तीन मैचों के कॉम्बो के लिए 10% की छूट है. पिछले साल के निराशाजनक अभियान के बाद मैन ऑफ स्टील नए जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए बेकरार होंगे. 2021-22 सीजन में क्लब को आईएसएल विनर्स शील्ड तक ले जाने वाली जीत की फॉर्म को दोहराने के लिए उत्सुक हैं.

50 रुपए से शुरू होगी टिकट की कीमतः क्लब के प्रशंसक मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. घरेलू मैचों के दौरान औसतन लगभग 20 हजार प्रशंसकों की उपस्थिति होती है. जमशेदपुर एफसी ने अपने लॉयल प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए टिकट की कीमतें 50 रुपए का रखने का भी फैसला किया है. नॉर्थ और साउथ स्टैंड की टिकटें सिर्फ 50 रुपए में उपलब्ध होगी, जबकि ईस्ट और वेस्ट अपर स्टैंड की टिकटें 150 रुपए में उपलब्ध होगी. ईस्ट और वेस्ट लोअर स्टैंड की टिकट 250 रुपए में, जबकि वीआईपी स्टैंड की टिकट 499 रुपए में उपलब्ध होगी.

हॉस्पिटैलिटी टिकट 3000 रुपए कीः वहीं लग्जरी और प्रीमियम लाइव मैच देखने और भोजन का लुत्फ उठाने के लिए हॉस्पिटैलिटी एरिया भी 3000 रुपए में टिकट उपलब्ध होगी.सभी टिकट www.ticketgenie.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. 15 सितंबर की शाम 5 बजे लाइव होंगे. फैंस को ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रवेश के समय दिखाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details