झारखंड

jharkhand

जमशेदपुरः नक्शा विचलन करने वालों पर SDM ने की कार्रवाई, 15 मकान मालिकों को नोटिस जारी

By

Published : Nov 1, 2020, 8:30 AM IST

sdm gave notice to 15 landlords in jamshedpur
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय

पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों पर धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने कार्रवाई की. एसडीओ ने अवैध निर्माण पर छापेमारी कर 15 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया है.

जमशेदपुरःपूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने इस मामले में मिली शिकायत के अनुसार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार के साथ कई अवैध निर्माण की जांच की. इस दौरान एसडीओ ने सभी पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया.

जानकारी देते एसडीओ नीतीश कुमार
इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने15 भवन मालिकों को नोटिसनक्शा विचलन कर भवन बनाने के आरोप में सीतारामडेरा क्षेत्र में होल्डिंग नबंर 45, 74, 76, 78, 209 और 294 को नोटिस दिया गया. इसके अलावा जांच टीम ने बिष्टूपुर के रामदास भट्ठा के होल्डिंग नबंर 3A, 13, 15, 16A,16B,23A,23B और 18 नंबर के भवन निर्माता को नोटिस दिया. वहीं, सीतारामडेरा के दो भवन होल्डिंग नबंर 76 और 78 को नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर सील कर दिये गये. इस संबंध में एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि नक्शा विचलन कर बनाए गए भवन को लेकर मिली शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. अभी तक 15 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है. अगर जिला प्रशासन उनके नोटिस से संतुष्ठ नहीं होगा तो वैसे भवन मालिकों पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details